सट्‍टेबाजी में भारत का भाव कम

Webdunia
बुधवार, 29 दिसंबर 2010 (14:21 IST)
अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजों का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहाँ खेले जा रहे दूसरे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में विश्व की शीर्ष टीम भारत की जीत की संभावनाएँ ज्यादा हैं।

दरअसल यदि कोई व्यक्ति इस टेस्ट में भारत की जीत पर 100 डॉलर की राशि लगाता है तो सट्टेबाज उसे भारतीय टीम के जीतने की सूरत में अतिरिक्त 74 डॉलर यानी कुल 174 डॉलर की राशि देने को तैयार हैं।

लेकिन यदि कोई दक्षिण अफ्रीका की जीत और भारत की हार पर 100 डॉलर की राशि लगाता है तो ऐसा होने पर उसे अतिरिक्त 107 डॉलर यानी कुल 207 डॉलर की राशि वापस मिलेगी।

वहीं सट्टेबाजों ने डरबन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के ड्रॉ रहने की संभावनाओं को नकार दिया है। सट्टेबाज इस टेस्ट के ड्रॉ होने पर 100 डालर का सट्टा लगाने वाले को 37000 डॉलर देने को तैयार हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में जीत के लिए काँटे की टक्कर है। दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में अपनी जीत पक्की करने के लिए 192 रनों की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। अभी दक्षिण अफ्रीका सिरीज में 1-0 से आगे है।

वहीं भारत ने दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर एक भी सिरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अब तक केवल एक ही टेस्ट जीत पाई है। इसलिए भारत यहाँ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगा ताकि वह इसके बाद केपटाउन में होने वाले तीसरे एवं निर्णायक टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर पहली बार सीरीज अपने नाम कर सके। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]