समय लग सकता है सचिन की वापसी में

Webdunia
बुधवार, 5 मई 2010 (19:34 IST)
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के हाथ में लगे टाँके कट गए हैं। हालाँकि उन्हें मैदान पर वापसी करने में समय लग सकता है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से कल ही जुड़े सचिन ने ताजा ट्वीट में कहा कि मेरे टाँके कट गए हैं और मुझे ऐसा लगता है कि इससे उबरने में थोड़ा समय लगेगा।

मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर को यह चोट आईपीएल में रायल चैलेंजर्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में राहुल द्रविड़ का कैच पकड़ने के दौरान लगी थी। अँगुली में टाँके लगे होने के बावजूद सचिन ने फाइनल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी लेकिन यह टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से हारकर आईपीएल की उपविजेता रही।

मास्टर ब्लास्टर ने चार मई की रात ‘ट्विटर’ पर अपना खाता खोला। महज एक दिन में करीब 30 हजार लोग सचिन अंडरस्कोर आरटी पर उनसे जुड़ गए जो शायद एक नया रिकार्ड उनके नाम हो सकता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर