सहवाग ने तोड़ा पाकिस्तान का मनोबल

Webdunia
भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल के एक ओवर में पांच चौके लगाकर पूरी पाकिस्तानी टीम का मनोबल तोड़ दिया था।

FILE
आमतौर पर उमर गुल गेंदाबजी की शुरुआत नहीं करते, क्योंकि पुरानी गेंद से वे रिवर्स स्विंग कराने की कुवत रखते हैं, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने गुल को शुरुआती ओवरों में लाकर भारतीय बल्लेबाजों को सरप्राइज करने की कोशिश की। सहवाग ने गुल के ओवर में पांच चौके लगाकर अफरीदी का यह दांव उन्हीं पर उलट दिया।

गुल का यह ओवर भारतीय पारी का सिर्फ तीसरा ओवर था, जिसमें कुल 21 रन बने। इस दौरान गुल की उपलब्धि यह रही कि उन्होंने सहवाग को फ्री हिट पर कोई रन नहीं दिया।

अफरीदी ने गुल की हर गें पर नया फील्डिंग कॉम्बिनेशन आजमाया, लेकिन सहवाग ने अपने बेहतरीन पुश और कट दिखाते हुए पाक कप्तान के हर दांव को असफल कर दिया।

सहवाग के बल्ले से निकले ये चौके पाकिस्तानी टीम पर इतने भारी पड़े कि पूरे मैच में वह इनसे उबर नहीं पाई और भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप 2011 के फाइनल में प्रवेश किया।


वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?