साइमंड्‍स का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

Webdunia
बुधवार, 24 दिसंबर 2008 (17:39 IST)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्‍स का चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से दूसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।

साइमंड्‍स को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में गेंदबाजी करते समय घुटने में चोट लग गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था।

अब अगर साइमंड्‍स बॉक्सिंग डे से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट के लिए टीम में तीन बदलाव करने पड़ सकते हैं।

साइमंड्‍स के फिट नहीं होने की स्थिति में ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टीम में जगह मिल सकती है, जबकि तेज गेंदबाज पीटर सिडल की जगह बेन हिलफेनहास को जगह दी जा सकती है। स्पिनर जेसन क्रेजा को पहले ही टीम से बाहर किया जा चुका है और उनकी जगह नाथन हौरित्ज को मौका मिलने की संभावना है।

उधर साइमंड्‍स ने एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली है और उनका इलाज किया जा रहा है। कप्तान रिकी पोंटिंग भी साइमंड्‍स की फिटनेस को लेकर अनिश्चित हैं।

पोंटिंग ने कहा कि अभी साइमंडस को हरेक दिन अपने फिटनेस स्तर को परखना है। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी की, लेकिन दूसरी पारी में वह गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि साइमंड्‍स ने मंगलवार को नेट में बिना किसी परेशानी के अभ्यास किया। लेकिन असल चीज तो यह है कि वह टेस्ट मैच से एक दिन पहले तक पूरी तरह ठीक हो पाते हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि साइमंडस से उनकी फिटनेस के बारे में पूछा जाएगा। हम देखेंगे कि दूसरे टेस्ट के दिन वह कैसे हैं। हम साइमंड्‍स से यह पूछेंगे कि क्या वह तेज गेंदबाजी कर पाएँगे या नहीं। उन्होंने कहा कि हम साइमंड्‍स पर पैनी निगाह रखें हुए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे