साक्षी ने किया माही को बोल्ड

दून की वादियों में रचाई शादी

Webdunia
सोमवार, 5 जुलाई 2010 (00:10 IST)
PTI
देश की लाखों बालाओं की धड़कन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई दिलों को तोड़कर और तमाम कयासों को धता बताकर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में यहाँ बेहद निजी कार्यक्रम में अपनी बचपन की मित्र साक्षी रावत से अग्नि के सात फेरे लिए और जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई।

किसी परीकथा की तरह उभरकर भारतीय क्रिकेट के नायक बने धोनी यानी माही ने अपने 29वें जन्मदिन से तीन दिन पहले पहाड़ की 23 वर्षीय मित्र साक्षी को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अपना हमसफर बनाया जो होटल मैनेजमेंट की छात्रा हैं।

शादी को बेहद गोपनीय रखा गया और पूरा कार्यक्रम देहरादून से करीब 24 किमी दूर चकरौता रोड़ पर घने जंगलों के बीच विश्रांति फार्म हाउस में संपन्न हुआ, जिसमें दोनों परिवारों के 50 से 60 करीबी लोगों के अलावा टीम इंडिया में धोनी के मित्रों हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, आर पी सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और बॉलीवुड के उनके दोस्त जॉन अब्राहम आदि भी हिस्सा लेने के लिये पहुँचे। परिवार के एक सदस्य ने इसकी जानकारी दी।

धोनी ने कल ही साक्षी से सगाई की थी और आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए भारतीय कप्तान ने ‘चट मंगनी, पट ब्याह’ करने का फैसला किया। उनकी सगाई की खबर उड़ते ही मीडियाकर्मी यहाँ जमने लगे थे और आज यहां उन्हें विवाह स्थल के मुख्य द्वारा से पहले ही रोक दिया गया था लेकिन वरमाला पड़ने पर लोगों की तालियों की आवाज बाहर तक सुनाई दे रही थी। सुरक्षा को देखते हुए मेहमानों को ले जाने के लिए भी विशेष वाहनों की व्यवस्था थी।


धोनी की अगुआई वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवास भी कार्यक्रम में मौजूद थे। ऐसा बताया गया कि बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर भी धोनी और साक्षी को आर्शीवाद देने पहुँचे थे। शादी में बालीवुड से अब्राहम के अलावा निर्देशक कोरियोग्राफर फराह खान भी उपस्थित थीं।

दीपिका पादुकोण, असीन, लक्ष्मी राय जैसी बालीवुड तारिकाओं से धोनी का नाम जोड़ा गया लेकिन आखिर में मूल रूप से अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लाक के ल्वाली गाँव के रहने वाले धोनी की शादी का कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू हुआ और वह बारात लेकर घोड़ी पर बैठकर आधा किलोमीटर दूर फार्म हाउस में ही दुल्हन के स्थान पर पहुँचे। धोनी ने काले रंग की शेरवानी पहनी हुई थी, जिसमें नीले रंग के सितारे जड़े थे। रिजार्ट के चारों ओर कड़ी सुरक्षा थी।

गाँव से उनके ताऊ धनपत सिंह और ताई सहित कुछ बेहद करीबी रिश्तेदार ही यहाँ पहुँचे हैं। धोनी के गाँव में भी उनकी शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी गई थी। आज सुबह साक्षी के दादाजी के घर पर हल्दी हाथ (हल्दी का कार्यक्रम) के साथ शादी की रस्मों की शुरुआत हुई जिसके बाद मेंहदी लगायी गई। धोनी से पहले साक्षी लगभग शाम पाँच बजे निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ विवाह स्थल पर पहुँची।

भारतीय कप्तान की शादी में साक्षी की करीबी रिश्तेदार और आंध्रप्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी अभिलाषा बिष्ट और उत्तराखंड में डीआईजी पद पर कार्यरत उनके पति विश्वजीत ने अहम भूमिका निभाई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धोनी आज सुबह फार्म हाउस पहुँचे, जहाँ पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। उन्होंने कहा, परिजनों से हमने आग्रह किया है कि शादी निजी रूप में होनी चाहिए।

बताया जा रहा है कि यह नवविवाहित जोड़ा सात जुलाई को मुंबई में शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करेगा। इसी दिन धोनी का 29वां जन्मदिन भी है। धोनी और साक्षी राँची के शामिली में स्थित डीएवी में साथ में पढ़ते थे, जिसे अब श्यामली जवाहर विद्या मंदिर कहा जाता है, और एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं। साक्षी फिलहाल औरंगाबाद में रहती हैं।

एक परिवारक दोस्त ने कह ‍कि दोनों के पिता मैकान में एक साथ काम करते थे और सेवानिवृत्ति के बाद रावत (साक्षी के पिता) देहरादून में जाकर बस गए। धोनी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम का लुत्फ उठा रहे हैं।

धोनी को हालाँकि शादी के बाद हनीमून पर जाने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर रवाना हो जाएगी जहां उसे 18 जुलाई से गाले में पहला टेस्ट मैच खेलना है।

धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अब तक 43 टेस्ट मैच में 2428 रन, 166 वनडे में 5593 रन और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 441 रन बना चुके हैं।

धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में आईसीसी ट्वेंट ी-20 विश्व कप, 2007-08 में सीबी सिरीज और 2008 में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं और उन्होंने इस बार आईपीएल तीन खिताब पर भी कब्जा किया था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या