सात मई के बाद ही फार्म में लौटें युसूफ- इरफान

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2012 (19:35 IST)
FILE
दिल्ली डेयरडेविल्स के हरफनमौला इरफान पठान आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने भाई युसूफ के खराब प्रदर्शन से मायूस हैं, लेकिन उनकी ख्वाहिश है कि सात मई को यहां केकेआर के खिलाफ उनके मैच के बाद ही वह फार्म में लौटे।

इरफान ने कहा कि वह काफी विध्वंसक बल्लेबाज है और मैच का नक्शा बदल सकता है। वह बहुत जल्दी मैच के हालात बदल देता है। मैं चाहता हूँ कि वह जल्दी फार्म में लौटे, लेकिन केकेआर के मैच के बाद। युसूफ को केकेआर ने 21 लाख डॉलर में खरीदा, लेकिन अभी तक वह नौ मैचों में सिर्फ 48 रन बना सके हैं।

यहां एक प्रचार कार्यक्रम में आए इरफान ने कहा कि केकेआर के लिए यह अच्छा संकेत है कि युसूफ के फार्म में नहीं होने पर भी वे इतना अच्छा खेल रहे हैं। इरफान का मानना है कि केकेआर के खिलाफ दिल्ली को आत्ममुग्धता से बचना होगा।

उन्होंने कहा कि हम शीर्ष पर हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं। वे अच्छा खेल रहे हैं और यह रोमांचक मैच होगा, लेकिन हमें आत्ममुग्धता से बचना होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या