सिरसा में ट्वेंटी-20 5 सितंबर से

Webdunia
मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (18:12 IST)
हरियाणा के सिरसा में पाँच सितंबर से शुरू हो रहे पहले जन नायक चौधरी देवीलाल राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में यूसुफ पठान मोहम्मद कैफ खालिद बशीर और तौफीक उमर जैसे क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएँगे।

आयोजकों ने बताया कि आठ टीमों के इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएँगे। पंद्रह सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन जन नायक चौधरी देवीलाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में कराया जाएगा।

अकादमी प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते दिग्विजयसिंह ने कहा कि अकादमी का उद्देश्य जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देना है।

टूर्नामेंट में लाहौर लायन्स (पाकिस्तान) यंग टेलेंट क्रिकेट क्लब संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय टीम एयर इंडिया भारतीय नौसेना भारतीय वायुसेना और भारतीय जीवन बीमा निगम के अलावा अकादमी की टीम हिस्सा लेगी।

आयोजन के टूर्नामेंट के लिए चार पिचें तैयार की हैं, जिनमें से दो ऑस्ट्रेलियाई विकेटों जैसी हैं। टूर्नामेंट के विजेता को पाँच लाख और उप-विजेता को ढाई लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज को एक लाख जबकि मैन ऑफ द मैच को 51000 रुपए दिए जाएँगे।

दिग्विजय ने बताया कि प्रारंभिक मैच सेमीफाइनल और फाइनल का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी बीसीसीआई और हरियाणा क्रिकेट संघ (एचसीए) के संपर्क में है, जिससे अनुबंधित खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिल सके।

टूर्नामेंट में रिषिके श, कानिटक र, पंकज कुमा र, निखिल चोपड़ा और फैजल जावेद के खेलने की भी उम्मीद है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?