सीएबी के तीन पदों के लिए मतदान

Webdunia
शुक्रवार, 27 जुलाई 2007 (16:57 IST)
कभी भारतीय क्रिकेट प्रशासन के सर्वेसर्वा रहे जगमोहन डालमिया के प्रतिबंध को समाप्त किए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी. के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी संयुक्त सचिवों और कोषाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव पर दम साधकर बैठे होंगे।

प्रसून को डालमिया के विरोधी धड़े का समर्थन हासिल है, लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद डालमिया गुट से निपटना उनके लिए मुश्किल हो सकता है।

नई ऊर्जा से लबरेज डालमिया ने हालाँकि कहा है कि उनका सीएबी के चुनाव से कोई लगाव नहीं है लेकिन हकीकत तो यही है कि शनिवार को होने वाले चुनाव में उतरे छह प्रत्याशियों में से तीन को उन्हीं का समर्थन हासिल है।

शनिवार को सीएबी के दो संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होगा। उपाध्यक्षों के लिए मतदान नहीं होगा क्योंकि अरिजीत राय ने स्वास्थ्य कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है ।
मैदान से उनके हटने के बाद बाकी चारों उम्मीदवारों रूसी जीजीभाय, इंद्रनाथ डे, नेमी चरण दत्ता और शुभाशीष सरकार निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

शनिवार को होने वाले मतदान में कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। संयुक्त सचिव के लिए समर पाल और अमिताभ बनर्जी जहाँ प्रसून गुट के प्रत्याशी हैं, वहीं शरदिंदु पाल और विश्वरूप डे को डालमिया गुट का समर्थन हासिल है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या