सीए ने दी पोंटिंग एंड कंपनी को बधाई

Webdunia
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2009 (20:22 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क और ब्रैड हैडिन जैसे अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद लगातार दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के लिए आज रिकी पोंटिंग और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि पिछले 11 मैचों में दस जीत ने साबित कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया शेन वार्न और ग्लेन मैग्राथ जैसे महान खिलाड़ियों के संन्यास के बावजूद विश्व स्तरीय टीम है।

उन्होंने कहा कि ब्रैड हैडिन, नाथन ब्रैकन और माइकल क्लार्क जैसे अहम खिलाड़ियों को गँवाने के बाद इस विश्व चैम्पियनशिप को जीतकर हमारी विश्व नंबर एक रैंकिंग को मजबूत करना इस टीम का बेहतरीन प्रयास है और यह भारत के खिलाफ हमारी श्रृंखला और आगामी टूर्नामेंटों से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए उत्साहजनक संकेत है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या