Hanuman Chalisa

सीनियरों को देंगे जीत का तोहफा-धोनी

Webdunia
शनिवार, 21 मार्च 2009 (17:00 IST)
पहले टेस्ट में जीत से शुरुआत करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी सीनियर सदस्य सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ को तोहफे के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला की जीत देना चाहते हैं।

धोनी की अगुआई में भारत ने शनिवार को यहाँ पहला टेस्ट जीतकर 33 वर्ष के सूखे को समाप्त किया। इससे पहले सुनील गावस्कर की टीम ने 1976 में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

मंसूर अली खान पटौदी के नेतृत्व में टीम ने 1968 में पहली टेस्ट श्रृंखला जीती थी, जो एक रिकॉर्ड है। धोनी की टीम की मंशा अब इस इतिहास को पीछे छोड़ने की है। धोनी ने कहा कि वे श्रृंखला तेंडुलकर और द्रविड़ के लिए जीतना चाहते हैं।

उन्होंने कहा हमने इस श्रृंखला की पहली उपलब्धि एक मैच जीतकर बढ़त बनाकर हासिल कर ली है, लेकिन अब दूसरे और तीसरे टेस्ट में इसी तरह का क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है। भारतीय कप्तान ने कहा अगर हम श्रृंखला जीत लेते हैं तो यह सचिन और राहुल के लिए टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ तोहफा होगा।

धोनी ने अपनी कप्तानी में छह टेस्ट मैच खेले, जिसमें से पाँच में भारत ने जीत दर्ज की। आज 10 विकेट की जीत के बाद धोनी ने इसे अपनी शानदार टीम और खिलाड़ियों के नाम किया, जिन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा किसी भी चीज से ज्यादा मेरे पास बेहतरीन टीम है। प्रत्येक खिलाड़ी अपना काम कर रहा है। हम ए क- दूसरे की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। क्रिकेट मैदान के अंदर तथा बाहर हम एक-दूसरे की काफी मदद करते हैं।

धोनी ने कहा हम ऐसा माहौल तैयार करते हैं, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी सहज महसूस करता है। हम सर्वश्रेष्ठ सुविधाएँ मुहैया कराते हैं, ताकि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सके और यही सफलता की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को बेहतरीन मिश्रण है और उनकी टीम इसी स्तर को बरकरार रखती है तो वे नई ऊँचाइयों को छूना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा हम लंबे समय से लगातार अच्छ ा क्रिकेट खेल रहे हैं। यही टीम के लिए मददगार साबित हो रहा है।

धोनी ने कहा हमारे पास खिलाड़ियों को अच्छा मिश्रण ह ै । इनमें अपार अनुभव भी है और युवा खिलाड़ी भ ी, जो काफी प्रतिभाशाली हैं तथा शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। यही चीज टीम की सहायता कर रही है। हम जो भी करते हैं, उसमें गर्व महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा अगर हम यही करना जारी रखेंगे तो हमें आगे बहुत सारी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। धोनी ने कहा एक दिन या फिर कुछ सत्र में जीत दर्ज करने के बजाय सत्र के बाद सत्र में जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है।

हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने बढ़िया स्कोर बनाया। सचिन ने लंबी पारी खेली और बाकी बल्लेबाजों ने भी योगदान दिया। इससे हमें बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली, जिससे हमने बढ़त बनाई।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले