इंग्लैंड टीम के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान भारत के खिलाफ यहाँ गुरुवार से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने के लिए तैयार हैं।
ND
ND
29 साल का यह ऑफ स्पिनर नौ साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने को बेताब है। स्वान को नौ साल पहले इंग्लिश टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए 1999 में ही टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वे अंतिम ग्यारह में अपना स्थान नहीं बना पाए थे।
बाद में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सिरीज में भी शामिल किया गया, लेकिन इस बार भी वे अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में नहीं थे। इसके बाद भी स्वान का इंतजार बढ़ता गया और अब जाकर वह खत्म हुआ।
स्वान इंग्लैंड के एक अन्य लेफ्टआर्म स्पिनर मोंटी पनेसर के साथ स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।
स्वान के लिए भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी के सामने भारतीय विकेटों पर अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ने की चुनौती होगी।