हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा-टेलर

Webdunia
गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (14:13 IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान रॉ स टेलर ने अपने खिलाड़ियों को अधिक जुझारूपन दिखाने के लिए कहा है। गाबा में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।

पहले टेस्ट में 14 और शून्य पर आउट हुए टेलर ने कहा कि यह करारी हार थी। उन्होंने कहा कि हम अपना मनोबल बनाए रखने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। हम अपने प्रदर्शन से दुखी हैं कि हमने अपने प्रशंसकों को निराश किया।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें बेहतर खेलना होगा। बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर हमें ऑफस्टम्प से बाहर जाती गेंदों को छेड़ने से बचना होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से खेलना हमेशा कठिन होता है। हमें और जुझारूपन दिखाने की जरूरत है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि टॉस जीतने पर उनकी टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि यह विकेट गेंदबाजों की मददगार होगी। क्लार्क ने टीम में कोई बदलाव नहीं करते हुए कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनके नियमित चार गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या