हम जीत के लिए खेलेंगे:ब्रॉड

Webdunia
इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि अगर उनकी टीम कल भारत को कम स्कोर पर रोकने में सफल रही तो उनके जीत के मौके बन सकते हैं1

दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद ब्रॉड ने कहा कि हम मंगलवार सुबह भारत को जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे ताकि हमें बड़ा लक्ष्य नहीं मिले। अगर आप युवराजसिंह और गौतम गंभीर की पारी को देखें तो हमारे भी जीतने के मौके हो सकते हैं।

उन्होंने कहा अगर कल मौसम ठीक रहा तो हम जीत सकते हैं1 भारत ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर चार विकेट पर 134 रन बना लिए हैं और उसे पहली पारी में 151 रन की बढत है। इस तरह उसकी कुल बढ़त 285 रन की हो गई है और उसके छह विकेट आउट होने बाकी है। युवराज नाबाद 39 और गंभीर नाबाद 44 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पा ँचवें विकेट के लिए नाबाद 54 रन की साझेदारी हो चुकी है।

ब्रॉड ने कहा कि मैं यहाँ गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में सक्षम हो रहा हूँ और मौसम की मदद से हम कल भारत को शुरूआती झटके दे सक ते हैं। उन्होंने कहा ‍कि दोपहर के बाद गेंद में थ ोड़ ी मूवमेंट आ गई थी। जब हमने सचिन तेंडुलकर का विकेट लिया तब लगा कि हमारे जीतने के मौके हो सकते हैं, लेकिन बाद के भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी कर हमारे लिए थ ोड़ ी मुश्किल पैदा कर दी।

हालाँकि हमने भारत को तेजी से रन नहीं बनाने दिया और हमारी यह रणनीति कामयाब रही। ब्रॉड ने कहा कि युवराज काफी प्रतिभाशाली हैं। हमारे लिए यह अच्छा है कि वह वीरेन्द्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और सचिन के बाद खेलने आते हैं। वह कभी भी खेल का रूख पलट सकते हैं।

इस टेस्ट में उनकी हमारे कप्तान केविन पीटरसन के साथ कुछ खटपट हो गई थी और मुझे लगता है कि यह बात दोनों के पक्ष में भी जा सकती है। दोनों टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं और इस तरह की नोंकझोंक तो चलती ही है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे