हार की गहन समीक्षा करेगा पीसीबी

Webdunia
शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (18:40 IST)
एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद भारत से स्वदेश लौटने के 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी लाहौर में एक बैठक में कप्तान शोएब मलिक से जवाब तलब करेंगे।

पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मलिक और टीम मैनेजर तलत अली हिस्सा लेंग े, जबकि कोच ज्योफ लॉसन को उनके बेटे के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाजत दे दी गई है।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफकत नगमी ने कहा भारत में हमारी टीम के प्रदर्शन के पोस्टमार्टम के लिए बैठक बुलाई गई है।

' द न्यूज' ने उनके हवाले से लिखा है जाहिर है कई सवाल पूछे जाएँगे क्योंकि इस दौरे पर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

नगमी ने हालाँकि मलिक को कप्तानी से हटाने की अटकलों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में हार के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा।

पाकिस्तान को मलिक की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं और फिर भारत शिकस्त का सामना करना पड़ा है और बोर्ड चाहता है कि जब वह अगले साल घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के भिड़े तो ऐसा न हो।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे