हैडन अभी संन्यास नहीं लेंगे

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (12:17 IST)
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की बातों को खारिज करते हुए कहा कि शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्राथ जैसे महान खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद वह टीम के पुर्नगठन में कम से कम एक साल तक मदद देना चाहते हैं।

विश्व कप में हैडन 73.22 की औसत से 659 रन बनाकर बल्लेबाजों में शीर्ष पर रहे। वह अपने बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में परिवर्तन के दौर में वह युवाओं की मदद करना चाहते हैं।

लगातार तीसरी बार विश्व कप खिताब हासिल कर चुके ऑस्ट्रेलियाई अब मैग्राथ और वॉर्न के बिना आगे की तैयारियाँ करेंगे तो ऐसे में हैडन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि वह भी संन्यास लेकर इस खालीपन को बढ़ा दें।

' द हेराल्ड सन' ने हैडन के हवाले से लिखा यह टीम अभी कुछ समय तक बने रहना चाहती है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को अगले चरण तक ले जाने की कोशिशों के तहत हम क्रिकेट में अब भी बहुत कुछ कर सकते हैं।

हैडन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके सलामी जोड़ीदार एडम गिलक्रिस्ट भी जल्द ही क्रिकेट से अलविदा कहने की नहीं सोचेंगे। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि अगले 12 महीने में आपको और ज्यादा संन्यास लेने की खबरें मिलेंगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?