हैडन की नजरें सचिन के रिकॉर्ड पर

Webdunia
सोमवार, 4 जून 2007 (00:02 IST)
ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन मैथ्यू हैडन जब बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजरें अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने के साथ-साथ एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़न े पर भी टिकी होंगी।

हैडन अभी तक इस विश्व कप में नौ मैचों में तीन शतकों के साथ 580 रन बना चुकें हैं, जिसमें 66 गेंदों में बनाया गया उनका सबसे तेज शतक भी शामिल है। उन्हें सचिन के रिकॉर्ड को तोड़न े के महज 94 रन की जरूरत है और उनके पास सेमीफाइनल और इसमें जीत की हालत में फाइनल मैच का मौका बाकी है।

सचिन पिछले विश्र्व कप में 673 रन बनाकर एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। विश्व कप में सचिन के अलावा 500 से अधिक रन बनाने वाले हैडन इकलौते खिलाड़ी हैं।

सेमीफाइनल के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए ब्यूसजोर क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर अभ्यास करने के बाद हैडन से जब एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछा गया कि कि टूर्नामेंट में अपने तीन शतकों में कुछ और इजाफा करेंगे?

उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि मैं वाकई ऐसा ही सोचता हू ँ मैं सोचता हूँ कि आज सब कुछ मैदान को ठीक तरह से समझने के लिए था। वर्तमान में यह टूर्नामेंट में अब तक की सबसे अच्छी पिच है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या