हैदराबाद क्रिकेट संघ पर आरोप

खिलाड़ियों ने अपने फैसले को सही ठहराया

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (22:41 IST)
आईसीएल में शामिल होने वाले आन्ध्रप्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने कहा है कि उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अधिकारियों के बेरुखीपूर्ण रवैये के कारण यह कदम उठाया है।

आईसीएल से जुड़ने वाले इन खिलाड़ियों में से सात ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि एचसीए पर वस्तुत: एक परिवार का वर्चस्व है जिसकी वजह से चयन में पक्षपात होता है और कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का भविष्य चौपट हो जाता है।

सात खिलाड़ियों कौशिक रेड्डी, विनय कुमार, एटी रायडू, अल्फ्रेड असलम, इंन्द्रशेखर रेड्डी, इब्राहिम खलील और सशांत नाग ने उदाहरण देते हुए कहा कि एचसीए के सचिव शिवलाल यादव का व्यवहार उग्र है और खिलाड़ियों को उनकी सनक के हिसाब से खेलना पड़ता है।

इन खिलाड़ियों ने यह आरोप भी लगाया कि संघ के कोच एवं सचिव के भाई राजेश यादव दौरों के समय उन्हें गालियाँ भी देते थे। हैदराबाद के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज कौशिक ने खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बयान में ये बातें कहीं।

खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने मात्र पैसे के लिए आईसीएल को नहीं चुना है बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों जैसे वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा, पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के साथ खेलने का मौका हासिल कर अपने खेल में सुधार चाहते हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या