ह्यूज आईपीएल में खेलने को आतुर

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2010 (14:53 IST)
FILE
सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज शिवसेना की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों क ो धमकी के बावजूद इस वर्ष की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को आतुर हैं और वे 19 जनवरी को होने वाली नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ह्यूज शिवसेना की उस चेतावनी से चिंतित नहीं हैं, जिसमें उसने कहा था कि वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को इस वर्ष की आईपीएल में तब तक नहीं खेलने देंगे, जब तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर नस्ली हमले रुक नहीं जाते।

ह्यूज ने कहा कि वे उस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कुल 11 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें ब्रैड हैडिन, डग बोलिंगर और पीटर सिडल भी शामिल हैं।

ह्यूज ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि मैं नीलामी में मौजूद रहूँगा और इसमें कुछ ही दिनों का समय रह गया है, इसलिए हम देखेंगे कि यह कैसा होता है।

ह्यूज ने कहा कि मैं आईपीएल में खेलना चाहता हूँ। मैंने पिछले दो साल आईपीएल के मैच और इसे देखने वाले दर्शक देखें हैं। मैं अगले मंगलवार को नीलामी में भाग लूँगा, देखेंगे कि क्या होता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है, लेकिन उन्होंने फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वे मार्च में इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा करना चाहते हैं या नहीं।

ह्यूज ने कहा कि वे नीलामी के लिए तैयार हैं, लेकिन भारत जाने का फैसला सीए की सलाह पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा कि मैंने पिछले दो दिन में इसके बारे में सुना है और मैंने इतना ज्यादा नहीं सुना है कि इस पर टिप्पणी कर सकूँ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सलाह हमेशा ही अच्छी होती है और आप उनकी सलाह सुनते भी हो, लेकिन मुझे लगता है कि आप यात्रा करना चाहते हो तो यह आपका निजी फैसला होगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]