महेन्द्रसिंह धोनी- विराट का फॉर्म शुभ संकेत

Webdunia
शनिवार, 19 जनवरी 2013 (23:12 IST)
FILE
कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी को भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत बताया और कहा कि इस युवा ने अच्छे शाट्स लगाए और सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्होंने अर्धशतक पूरा कर अपना विकेट फेंकने की कोशिश नहीं की।

इंग्लैंड की टीम को अपने गृह मैदान पर शनिवार को सात विकेट से रौंदने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज धोनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे मैं यह नहीं मानता कि कोई खिलाड़ी चार-पांच मैंचों में न चल पाए तो वह फॉर्म में नहीं है, लेकिन कोहली का आज अच्छे शॉट्‍स लगाना और अपना विकेट न फेंकना तथा लय में वापसी बहुत अच्छी बात है।

धोनी ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि कोहली अच्छा खेले। उन्होंने कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ हैं और उनके लय में लौटने से टीम को श्रृंखला के अन्य मैचों में लाभ होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ आज के मैच में अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद खेलने उतरे कोहली ने जोरदार शाट्स लगाए और नाबाद 77 रन बनाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई।

इस जबर्दस्त प्रदर्शन के चलते कोहली को आज के मैच में मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। अपने एकदिवसीय करियर का कोहली का यह तेरहवां मैन ऑफ द मैच पुरस्कार था। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?