Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BCCI में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लोगों को ठगा, फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

हमें फॉलो करें BCCI में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लोगों को ठगा, फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (15:23 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लोगों से 5.50 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुंबई का रहने वाला आरोपी मनीष पेंटर फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 
पुलिस उपायुक्त (अपराध) सुरेश मेंगडे ने कहा कि एक पीड़ित की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता धारा 406 और 420 के तहत नवी मुंबई के रबाले थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 
उन्होंने कहा कि 2017 से 2021 के बीच आरोपी ने हर पीड़ित से 50,000 रुपए लिए और उन्हें बीसीसीआई के ग्राउंड स्टाफ और रखरखाव विभाग में नौकरी दिलाने का वादा किया लेकिन वह उन्हें वादे के मुताबिक नौकरी नहीं दिला सका। हालांकि उन्होंने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिए थे। जब पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने उससे पैसे वापस मांगे, मगर उसने राशि वापस करने से इंकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है जिसके बाद एक पीड़ित ने 14 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि मामला अपराध शाखा को स्थानांतरित किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC की टीम से भारतीय खिलाड़ी गायब, टीम इंडिया की बादशाहत खत्म