Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनडे शतक चूकने में शिखर ने की विराट की बराबरी, ये हैं पहले वनडे की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें वनडे शतक चूकने में शिखर ने की विराट की बराबरी, ये हैं पहले वनडे की 10 बड़ी बातें
, मंगलवार, 23 मार्च 2021 (22:08 IST)
पुणे:भारत ने इंग्लैंड पर  66 रनों से अविश्वसनीय जीत अर्जित कर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कहां ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह मैच इंग्लैंड आसानी से 8 विकेट से जीत जाएगी लेकिन इंग्लैंड का मध्यक्रम ने एक बार फिर निराश किया। जैसी वापसी टीम इंडिया ने की है वैसी अक्सर देखी नहीं जाती।
 
टेस्ट और टी-20 में भारत पहला मुकाबला हारा था लेकिन वनडे में भारत ने हार के मुंह से जीत छीन ली। यह हैं इस वनडे मैच की 10 बड़ी बातें।
 
1) वनडे में भारत की इंग्लैंड पर यह तीन मैचों बाद मिली जीत है। 
 
2) भारतीय जमीन पर 10 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बने।
 
3) क्रुणाल पांड्या ने वनडे डेब्यू का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। 
 
4) केएल राहुल ने इस दौरे का पहला अर्धशतक जड़ा। टी-20 सीरीज में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।
 
 
5) जेसन रॉय इस दौरे पर एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं। टी-20 के बाद वनडे में वह 40 से 50 के स्कोर के बीच में विकेट गंवा बैठे।
 
6) इस मैच में दो बल्लेबाज नर्वस नाइनटीस में आउट हुए। शिखर धवन (98) और ज़ॉनी बेरेस्टो (94) अपना शतक पूरा नहीं कर सके।
 
7) शिखर धवन अपने करियर में पांचवी बार नर्वस नाइटीस में आउट हुए और कप्तान विराट की बराबरी पर हैं।
 
 
8) इयॉन मॉर्गन लगातार तीसरी बार शार्दुल ठाकुर को अपना विकेट दे बैठे। दो बार टी-20 में और 1 बार वनडे में। 
 
9) प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू कर रहे भारतीय गेंदबाज के तौर पर सबसे अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने 4 विकेट झटके।
 
10) इस मैच में कुल 4 खिलाड़ियो को चोट लगी, रोहित शर्मा (कोहनी पर), सैम बिलंग्स (कंधे पर), इयॉन मॉर्गन (उंगली पर) और श्रेयस अय्यर (कंधे पर)। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने जीता पहला वन-डे, इंग्लैंड को 66 रनों से हराया