17 साल की रूबाब से शादी रचाएंगे शोएब अख्तर

Webdunia
शनिवार, 7 जून 2014 (16:14 IST)
FILE
कराची। दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर जल्द ही 17 वर्षीय रूबाब के साथ विवाह बंधन में बंध सकते हैं।

अगस्त में 39 वर्ष के होने जा रहे 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब एक कारोबारी की बेटी रूबाब से निकाह कर सकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज से 12 साल छोटी रूबाब ने गत माह ही एबटाबाद में 12वीं की कक्षा पास की है।

हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बतौर एक्सपर्ट की भूमिका में दिखने वाले शोएब इस सिलसिले में 12 जून को अपने गृह नगर रावलपिंडी आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शोएब जून के तीसरे हफ्ते में निकाह कर सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शोएब का परिवार हरीपुर के कारोबारी मुश्ताक खान से गत वर्ष हज यात्रा के दौरान मिला था। रूबाब के 3 बड़े भाई और 1 छोटी बहन है। हज यात्रा के बाद दोनों परिवारों के बीच शोएब और रूबाब के निकाह को लेकर बातचीत हुई। दिलचस्प है कि क्रिकेटर की पत्नी बनने जा रही रूबाब को क्रिकेट से लगाव नहीं है।

अपने 15 वर्ष के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान शोएब कई बार खेल तो कभी डोपिंग को लेकर विवादों में रहे। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 163 वनडे जबकि 46 टेस्ट मैच खेले हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?