IPL 2022 में 25 फीसदी से अधिक दर्शकों की हो सकती है मौजूदगी

Webdunia
मंगलवार, 22 मार्च 2022 (12:18 IST)
नई दिल्ली:महाराष्ट्र में होने आईपीएल के आगामी सीजन में आयोजन स्थलों पर 25 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की मौजूदगी देखी जा सकती है। राज्य सरकार से हालांकि प्रारंभिक अनुमति केवल एक-चौथाई स्टेडियम के आकार के लिए है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को विश्वास है कि लीग के आगे बढ़ने पर अधिक प्रशंसकों को अनुमति दी जाएगी।

बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने सोमवार को क्रिकबज को बताया कि यह हमारी समझ के ऊपर है। आगे जाकर स्टेडियमों में शुरुआती खेलों की तुलना में अधिक प्रशंसक होंगे। कोरोना के मामले दिन ब दिन कम होने के साथ हम उम्मीद कर रहे हैं कि अधिक लोग स्टैंड में होंगे।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वानखेड़े में 9800 से 10 हजार दर्शक होंगे, जबकि पड़ोसी ब्रेबोर्न स्टेडियम, जिसकी क्षमता लगभग 28 हजार है, में सात से आठ हजार दर्शक होंगे। वहीं नेरुल में डीवाई पाटिल स्टेडियम, जो आकार में बड़ा है, में 11 से 12 हजार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी और पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआत में 12 हजार दर्शकों को अनुमति दिए जाने की जानकारी है।

प्रशंसकों के आयोजन स्थलों पर वापस आने के साथ बीसीसीआई काफी उत्साहित है। बोर्ड ने वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता, धर्मशाला, मोहाली और बेंगलुरु में हाल के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दर्शकों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राज्य क्रिकेट संघों को लिखे पत्र में कहा, “ भारतीय टीम ने पहले वेस्ट इंडीज और अब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में क्लीन स्वीप के साथ एक शानदार प्रदर्शन किया है। बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्टैंड पूरे भरे हुए दिखे और रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने तीनों विभागों में विरोधियों से बेहतर प्रदर्शन किया। ”(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख