Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एजबैस्टन में टीम इंडिया की हार, जानिए कौन हैं हार के पांच गुनाहगार...

हमें फॉलो करें एजबैस्टन में टीम इंडिया की हार, जानिए कौन हैं हार के पांच गुनाहगार...
एजबैस्टन , शनिवार, 4 अगस्त 2018 (18:28 IST)
एजबैस्टन। टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम को जिताने का भरसक प्रयास किया लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी बिखर गई। आइए जानते हैं भारत को इस मैच में हार का सामना क्यों करना पड़ा...
 
खराब बल्लेबाजी : विराट कोहली को छोड़कर टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में बिल्कुल नहीं चले। कोहली ने दोनों ही पारियों में बेहतर खेल दिखाया, लेकिन मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने विकेट आसानी से थ्रो कर दिए और भारत इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
 
एक स्पिनर को ही खिलाया : भारत ने इस मैच अश्विन के रूप में एक ही स्पिनर खिलाया। अगर एक तेज गेंदबाज के स्थान पर रवीन्द्र जड़ेजा और कुलदीप में से किसी एक को इस मैच में खिलाया जाता तो मैच की तस्वीर बदल सकती थी। 
 
खराब फील्डिंग : इस मैच में भारतीय फील्डरों ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कई मौके दिए। इस वजह से 
इंग्लैंड भारत को 193 रनों का लक्ष्य दे सका।
 
हार्दिक पंड्या की खराब गेंदबाजी : वैसे तो भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतर गेंदबाजी की। लेकिन हार्दिक पंड्या भारतीय गेंदबाजी का कमजोर पहलू साबित हुए। कप्तान कोहली ने भी उन्हें गेंदबाजी के ज्यादा अवसर नहीं दिए। अगर वह इस मैच में थोड़ी बेहतर गेंदबाजी करते तो भारत के लिए बेहतर रहता। 

अकेले सैम कुरेन पड़ गए भारत पर भारी : दूसरा टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम कुरेन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही टीम इंडिया पर भारी पड़े। अगर भारतीय गेंदबाज उन्हें दूसरी पारी में जल्दी आउट कर देते तो भारत यह मैच आसानी से जीत जाता। वहीं वह पहली पारी में भारत के चार बल्लेबाजों को आउट नहीं करते तो भी नतीजा भारत के पक्ष में ही जाता। 
चित्र सौजन्य : ट्विटर 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदिति शर्मा चैलेंजर ट्रॉफी में दिखाएंगी दम