6 करोड़ के डंकन की तकदीर दांव पर

Webdunia
मंगलवार, 5 जुलाई 2011 (00:55 IST)
FILE
जुलाई के मध्य में इंग्लैंड के दौरे पर तकदीर के धनी महेन्द्र सिंह धोनी की अगुआई में आने वाली भारतीय टेस्ट टीम के साथ-साथ कोच डंकन फ्लेचर की किस्मत भी दांव पर लगी होगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फ्लेचर को 6 करोड़ रुपए सालाना के मेहनताने पर अनुबंधित किया है और उन्हें यह साबित करना होगा कि गैरी कर्स्टन ने टीम इंडिया को जिस मुकाम तक पहुंचाया है, वह मुकाम कायम रहे।

लोग भूल गए होंगे कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन कभी के अपने वतन लौट चुके हैं और उन्हें दुनिया का यह सबसे धनी क्रिकेट संगठन 3 करोड़ रुपए सालाना फीस देता था और उनसे दोगुनी कीमत पर फ्लेचर को ये सोचकर कोच की जिम्मेदारी सौंपी कि वे भारतीय टीम के सम्मान को बनाए रखने में अपने अनुभव को दांव पर लगा देंगे।

इंग्लैंड में भारत 4 टेस्ट मैच खेलेगा। पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर 21 से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। यह खेल के इतिहास का 2000वां टेस्ट मैच भी होगा।

पहले टेस्ट से पूर्व भारत को 15 जुलाई से टांटन में काउंटी टीम सॉमरसेट के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है। टीम इंडिया नाटिंघम के ट्रेंटब्रिज में 29 जुलाई से तीन अगस्त तक होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद पांच और छह अगस्त को नार्थम्पटनशर के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।

तीसरा टेस्ट बर्मिंघम के एडबस्टन में 10 से 14 अगस्त तक खेला जाएगा जबकि चौथे और अंतिम टेस्ट ओवल में 18 से 22 अगस्त तक होगा। दौरे के दौरान भारत मेजबान टीम के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैच और एक ट्वेंटी-20 मैच भी खेलेगा।

इस पूरी सिरीज में डंकन फ्लेचर की अग्निपरीक्षा होने वाली है। उन्हें यह साबित करना होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन पर जो 8 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है, उसके वे काबिल हैं। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया