IndvsAus 4rth Test: रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत से भारत के 2 विकेट पर 62 रन

Webdunia
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (11:10 IST)
ब्रिसबेन। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चाय तक 2 विकेट 62 रन पर गंवा दिए। रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए 74 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन एकाग्रता टूटने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन ने उन्हें डीप में मिशेल स्टार्क के हाथों लपकवाया।
 
इससे पहले शुभमन गिल (7) ने पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया। चाय ब्रेक के समय चेतेश्वर पुजारा 8 और अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित ने कमिंस और जोश हेजलवुड को बखूबी खेला और अपनी पारी में 6 चौके भी लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी भी की जबकि पुजारा दूसरा छोर संभालकर खेलते रहे।
ALSO READ: BCCI बोला- सिराज को कहा गया ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’, ICC ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रिपोर्ट मांगी
इससे पहले भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट पहले ही सत्र में लेकर उसे पहली पारी में 369 रन पर आउट कर दिया। शार्दुल ठाकुर ने 94 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि पहला टेस्ट खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 89 और टी. नटराजन ने 78 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए। लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए।
 
अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के इन गेंदबाजों का प्रदर्शन इसलिए भी काबिले तारीफ है कि इनके पास टेस्ट क्रिकेट का अनुभव नहीं है और सामने ऑस्ट्रेलिया जैसा प्रतिद्वंद्वी है। 5 मुख्य गेंदबाजों के चोट के कारण नहीं खेल पाने से भारत को नेट गेंदबाज नटराजन और सुंदर को इस मैच में उतारना पड़ा। नाथन लियोन ने 22 गेंद में 24 और मिशेल स्टार्क ने 35 गेंद में 20 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 350 रन के पार पहुंचाया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा पर 350 से अधिक रन बनाने के बाद कभी कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। अपने कल शुक्रवार के स्कोर 5 विकेट पर 274 रन से आगे खेलते हुए टिम पेन (50) और कैमरन ग्रीन (47) ने 98 रन की साझेदारी पूरी की। ठाकुर ने पेन को दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ग्रीन की भी एकाग्रता टूटी और वे सुंदर की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए।
 
पैट कमिंस को ठाकुर ने पगबाधा आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 311 रन से 8 विकेट पर 315 रन हो गया। इसके बाद स्टार्क और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे लियोन ने 39 रन जोड़े और टीम को 350 रन के पार पहुंचाया। सुंदर ने लियोन को बोल्ड किया जबकि नटराजन ने जोश हेजलवुड को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख