धोनी ने जड़े 10 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके

Webdunia
बुधवार, 19 मार्च 2014 (00:57 IST)
FILE
फतुल्लाह। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान अमित मिश्रा की गेंदों के धुर्रे उड़ाए। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी कभी मुरली कार्तिक की गेंदों का यही हाल किया करते थे। अभ्यास के दौरान बीच में धोनी ने मिश्रा की 10 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके लगाए।

जिस तरह से धोनी मिश्रा की गेंदों को खेल रहे थे उससे लग रहा था कि जैसे वह संदेश दे रहे हों कि वह आखिर हरियाणा के इस लेग स्पिनर को अंतिम एकादश में क्यों नहीं रखना चाहते हैं।

गांगुली भी जब कप्तान थे तब वह बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिक के प्रति उनका रवैया इसी तरह का रहा था। कई का मानना है कि कार्तिक का टेस्ट करियर केवल आठ मैचों तक ही सीमित इसलिए रहा क्योंकि गांगुली को नेट्स पर उन्हें खेलने में कभी परेशानी नहीं हुई।

गांगुली ने घरेलू मैचों में कई बार कार्तिक की गेंदों की धुनाई की। इसके अलावा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के टीम में होने पर गांगुली को घरेलू या विदेशी परिस्थितियों में कभी कार्तिक अच्छा विकल्प नहीं लगा।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टी20 अभ्यास मैच से पहले जब अभ्यास के लिए आई तो धोनी का मिश्रा के प्रति रवैया कुछ इसी तरह का लगा। कुछ छक्के ‘काउ कार्नर’ पर गए तो कुछ सीधे गेंदबाज के सिर के उपर से निकले। कुछ शाट डीप एक्सट्रा कवर और लांग ऑफ पर गए।

मिश्रा किसी भी समय धोनी को परेशानी में नहीं डाल पाए। वह पिछले अभ्यास सत्र और पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे इसलिए भारतीय कप्तान ने आज तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों का सामना किया। दोपहर की तपती गर्मी में अधिकतर खिलाड़ी थके हुए से दिख रहे थे। एक सीनियर बल्लेबाज ने पैवेलियन लौटते समय कहा कि क्रीज पर समय बिताना बहुत मुश्किल है। (भाषा)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

स्मृति मंधाना ने फेमिना के साथ याद किया वो दिन जब उन्होंने अपनी मां से घर खरीदने का वादा किया था पूरा

T20I World Cup के लिये मैकगुर्क और यह ऑलराउंडर होगा ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

IPL 2024 Play off में Neutral Venue के कारण घरेलू दर्शकों के शोर को Miss करेंगी टीमें

अभिषेक शर्मा की तारीफ कर कमिंस ने कहा उसे गेंदबाजी करना बुरे सपने जैसा डरावना

राजस्थान को बारिश ने दिया झटका, कोलकाता के खिलाफ मैच ना होने से हुआ यह नुकसान