धोनी ने जड़े 10 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके

Webdunia
बुधवार, 19 मार्च 2014 (00:57 IST)
FILE
फतुल्लाह। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान अमित मिश्रा की गेंदों के धुर्रे उड़ाए। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी कभी मुरली कार्तिक की गेंदों का यही हाल किया करते थे। अभ्यास के दौरान बीच में धोनी ने मिश्रा की 10 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके लगाए।

जिस तरह से धोनी मिश्रा की गेंदों को खेल रहे थे उससे लग रहा था कि जैसे वह संदेश दे रहे हों कि वह आखिर हरियाणा के इस लेग स्पिनर को अंतिम एकादश में क्यों नहीं रखना चाहते हैं।

गांगुली भी जब कप्तान थे तब वह बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिक के प्रति उनका रवैया इसी तरह का रहा था। कई का मानना है कि कार्तिक का टेस्ट करियर केवल आठ मैचों तक ही सीमित इसलिए रहा क्योंकि गांगुली को नेट्स पर उन्हें खेलने में कभी परेशानी नहीं हुई।

गांगुली ने घरेलू मैचों में कई बार कार्तिक की गेंदों की धुनाई की। इसके अलावा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के टीम में होने पर गांगुली को घरेलू या विदेशी परिस्थितियों में कभी कार्तिक अच्छा विकल्प नहीं लगा।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टी20 अभ्यास मैच से पहले जब अभ्यास के लिए आई तो धोनी का मिश्रा के प्रति रवैया कुछ इसी तरह का लगा। कुछ छक्के ‘काउ कार्नर’ पर गए तो कुछ सीधे गेंदबाज के सिर के उपर से निकले। कुछ शाट डीप एक्सट्रा कवर और लांग ऑफ पर गए।

मिश्रा किसी भी समय धोनी को परेशानी में नहीं डाल पाए। वह पिछले अभ्यास सत्र और पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे इसलिए भारतीय कप्तान ने आज तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों का सामना किया। दोपहर की तपती गर्मी में अधिकतर खिलाड़ी थके हुए से दिख रहे थे। एक सीनियर बल्लेबाज ने पैवेलियन लौटते समय कहा कि क्रीज पर समय बिताना बहुत मुश्किल है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस