विराट और रोहित का T20I में हुआ परिकथा अंत, इन बड़े खिलाड़ियों ने भी कहा अलविदा (Video)

WD Sports Desk
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (17:55 IST)
क्रिकेट के मैदान पर साल 2024 में कई क्रिकेटरों ने संन्यास की घोषणा की। इनमें से भारतीय सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय की परिकथा अंत सर्वाधिक सुर्खियों में रही। जानते हैं इस साल किन किन सितारों ने खेल के मैदान को अलविदा कहा:-

विराट और रोहित का T20I में हुआ परिकथा अंत

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार विराट कोहली ने टीम को टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली।कोहली ने 59 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 76 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका पर फाइनल में सात रन से मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे।

भारत के लिये 125 टी20 मैचों में कोहली ने 48 . 69 की औसत से 4188 रन बनाये हैं। उन्होंने एकमात्र शतक अफगानिस्तान के खिलाफ सितंबर 2022 में लगाया था।रोहित ने टी20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने ही क्रिकेट के इस प्रारुप में 4000 से ज्यादा रन जड़े है। इनको पछाड़ने में आने वाली युवा पीढ़ी को पसीने आने वाले हैं।

डेविड वॉर्नर ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

इस 37 साल के पूर्व खिलाड़ी ने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद संन्यास की घोषणा की थी।वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में 34 और 57 रन की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया ।वॉर्नर ने अफगानिस्तान द्वारा बंगलादेश को आठ रन कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टी-20 विश्वकप 2024 से बाहर होने के साथ संन्यास की घोषणा की। इसी के साथ ही वॉर्नर डेविड का 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त हो गया।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 112 टेस्ट में 8786 रन बनाए जिसमें अर्धशतक 37 और शतक 26 शामिल है। वहीं 161 एकदिवसीय मैचों में 6932 रन बनाए। इसमें अर्धशतक 33 और शतक 22 है। 110 टी-20 मैचों में 3277 रन बनाए। जिसमें 28 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

जेम्स एंडरसन का 20 साल लंबा टेस्ट करियर थमा

इंग्लैंड के 41 वर्षीय दिग्गज जेम्स एंडरसन ने टी20 और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया । उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स ग्राउंड में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला।जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2002 में किया था। 2003 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया।

उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी लॉर्ड्स के मैदान में ही किया था (ज़िम्बाब्वे के खिलाफ), जेम्स एंडरसन ने 188 मैचों में 2.79 की इकॉनमी रेट के साथ 704 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 32 बार 5 विकेट (5 Wicket Haul) और 3 बार 10 विकेट लिए हैं।

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में में इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 700 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40,000 डिलीवरी पूरी की है। वे अपने रनअप में ही लगभग 800 किमी दौड़े हैं।  

शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले।उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत से 6,793 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए।जिसमें सात शतक शामिल हैं।टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो धवन ने 68 मैचों में 28 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए जिसमें 11 अर्धशतक शामिल थे।

न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (391) के बाद दूसरे स्थान पर काबिज साउदी ने कहा कि हैमिल्टन में घरेलू मैदान पर तीसरा टेस्ट उनका आखिरी होगा।न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला रिकॉर्ड 423 रनों से जीता जो इंग्लैंड पर उसकी टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। हालांकि टीम 2-1 से सीरीज हार गई।

भारत दौरे पर 3 . 0 से मिली जीत से पहले साउदी ने टॉम लैथम को टेस्ट कप्तानी सौंप दी थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये 107  टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 221 तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 164 विकेट चटकाए हैं।

अश्विन ने की चलती सीरीज से संन्यास लेकर चौंकाया

साल के अंत में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चलती टेस्ट सीरीज से अश्विन ने संन्यास लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस को चौंकाया।आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए है। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए।अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल छह टेस्ट शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे।

वनडे विश्वकप 2023 का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच खेले अश्विन का यह अंतिम वनडे मैच था। अश्विन ने 116 एकदिवसीय मैचों में 156 विकेट लिये। वहीं 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 विश्वकप 2022 में खेला। एकदिवसीय क्रिकेट में 707 रन और टी-20 में उनके नाम 184 रन हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

पंत ने बेवकूफाना शॉट खेलकर टीम को निराश किया, रेड्डी की पारी महानतम में से एक : गावस्कर

नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने बेटे के सपने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के तानों को किया अनसुना

रन नहीं बना पाने और फॉर्म से बाहर होने में अंतर है: स्मिथ

IND vs AUS : रेड्डी का शतक, भारत के 9 विकेट पर 358 रन

नितीश कुमार रेड्डी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने वाले पांचवे भारतीय, पिता की आंखों में खुशी के आंसू

अगला लेख