Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिंग बेल्स की बहस में आकाश चोपड़ा का बयान, रोशनी दिखने पर आउट करार हो बल्लेबाज

हमें फॉलो करें जिंग बेल्स की बहस में आकाश चोपड़ा का बयान, रोशनी दिखने पर आउट करार हो बल्लेबाज
, शनिवार, 21 मई 2022 (16:17 IST)
मुम्बई:पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और क्रिकइंफ़ो में एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर ज़िंग बेल्स जल जाती हैं और गिरती नहीं है तब भी बल्लेबाज़ को आउट देना चाहिए।

यह बात उन्होंने उस वाकये के बाद कही जब गुरूवार को वानखेड़े में गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करने आए ग्लेन मैक्सवेल, राशिद ख़ान की पहली ही गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए और गेंद स्टंप्स से टकराते हुए बाउंड्री पर चली गई लेकिन ज़िंग बेल्स गिरी ही नहीं।

चोपड़ा ने कहा, "बत्ती जल गई तो बल्लेबाज़ की बत्ती गुल हो जानी चाहिए इसमें कोई शक नहीं है। ये ज़िंग बेल्स हैं, जो बहुत भारी होती हैं। जब लकड़ी की बेल्स आई थीं तो इसलिए आई थीं कि अगर गेंद हल्की सी भी स्टंप्स पर लगे तो यह गिर जाती थीं। कई बार तो यह हवा अधिक चलने पर ही गिर जाती थीं, तब इनको गीला करके रखा जाता था। आज कल ज़िंग बेल्स हल्का सा थपकी भी लगाओ तो गिरती नहीं हैं क्योंकि ये बहुत भारी होती हैं। मेरा तो यही मानना है कि लाइट जलती है तो आउट देना चाहिए। इस नियम में बदलाव की ज़रूरत है।"

चोपड़ा ने इस मामले में कहा, "यह दुर्भायपूर्ण है कि हम सब लकीर के फ़कीर बन जाते हैं। अब अगर आपके पास वह सबूत नहीं है और थर्ड अंपायर के भी हाथ बंंधे हैं तो यह प्रोटोकॉल है कि अंपायर को आउट देना होगा। हालांकि, मेरा मानना है कि तब सामान्य बुद्धि के साथ जाना चाहिए। थोड़ा सा नियमों में लचीलापन होना जरूरी है। ग़लती कोई जानबूझकर नहीं करेगा, लेकिन सामान्य बुद्धि का प्रयोग होना चाहिए।
webdunia

इस मैच में ऐसा ही एक वाकया पहली पारी में अल्ट्रा ऐज़ को लेकर भी हुआ। मैक्सवेल की गेंद पर मैथ्यू वेड को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दे दिया। वेड ने तुरंत डीआरएस ले लिया क्योंकि वह जानते थे कि गेंद उनके बल्ले या ग्लव्स से लगकर पैड पर लगी है, लेकिन अल्ट्रा एज़ में दिखा कि गेंद कहीं भी बल्ले या ग्लव्स से नहीं लगी है। थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया और वेड बेहद निराश दिखे। पवेलियन पहुंचकर उन्होंने अपना हेलमेट दीवार पर देकर मारा और बल्ला भी फ़ेंक दिया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थाईलैंड ओपन से बाहर हुई पीवी सिंधू, सेमीफाइनल में चेन यू फेई ने दी शिकस्त