फिंच होंगे ऑस्ट्रेलियाई ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान

Webdunia
मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (15:43 IST)
मेलबोर्न। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों ट्वेंटी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम के नियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे और उनके स्थान पर आरोन फिंच श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में टीम के कार्यवाहक कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
 
फिंच इससे पहले भी 2014 से 2016 के बीच छह ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। फिंच को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के चोट के चलते हटने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का कप्तान बनाया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि कप्तान स्मिथ के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, ऊपरी क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, विकेटकीपर मैथ्यू वेड, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हैजलवुड श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
 
फिंच ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा, 'मैं टीम की कमान एक बार फिर संभालने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैंने इससे पहले 2016 में ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में कप्तानी की थी और जब आप अपने देश की टीम की कप्तानी करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। यह आपको अधिक खुशी देता है।'
 
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 फरवरी को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख