Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र को क्रिकेट पत्रिका तैयार करने को कहा

हमें फॉलो करें फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र को क्रिकेट पत्रिका तैयार करने को कहा
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (12:16 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र अलेक्स अल्ट्यूड को स्कूल के प्रोजेक्ट में मदद करते हुए उन्हें क्रिकेट पत्रिका तैयार करने के लिए कहा जिसमें यह युवा क्रिकेट प्रेमी सफल रहा। 
 
विक्टोरिया प्रांत में कोविड-19 के मामले बढने से स्कूल बंद कर दिए गए और ऐसे में सामुदायिक खेल न होने से विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ शिक्षा मुश्किल साबित हो रही थी। लगभग साल लाख विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार, ‘युवा क्रिकेट प्रेमी और मेलबर्न की ब्लैकबर्न लेक प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र अलेक्स अल्ट्यूड के लिए घर से पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा था। विशेषकर जब तक फिंच उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। 
 
क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार फिंच ने अलेक्स की शिक्षिका कैथरीन टेलर के माध्यम से वीडियो संदेश भेजकर लॉकडाउन के दौरान विशेष प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कहा। 
 
फिंच ने दूसरी कक्षा के छात्र को क्रिकेट पत्रिका तैयार करने को कहा जिसमें नियमों का विस्तार से विवरण हो। उसमें क्षेत्ररक्षण की स्थितियों और क्रिकेट कैसे खेलना है, के बारे में भी बताया गया हो। अलेक्स की शिक्षिका टेलर ने कहा, ‘पिछले एक साल में यह उसका सबसे अच्छा काम था। वह इससे बहुत खुश था कि आरोन फिंच ने उसे निजी तौर पर संदेश भेजा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में लीग टीमों पर नस्ली उपनाम हटाने का दबाव बढ़ा