Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में लीग टीमों पर नस्ली उपनाम हटाने का दबाव बढ़ा

हमें फॉलो करें अमेरिका में लीग टीमों पर नस्ली उपनाम हटाने का दबाव बढ़ा
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (11:59 IST)
क्लीवलैंड (अमेरिका)। अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) की टीम वाशिंगटन रेडस्किन्स ने अपने नाम से रेडस्किन्स हटा दिया है जिसके बाद देश में विभिन्न खेलों की लीग टीमों पर भी अपने उपनाम हटाने के लिए दबाव बढ़ गया है। जिन टीमों पर उपनाम हटाने के लिए दबाव बढ़ रहा है उनमें क्लीवलैंड इंडियंस भी शामिल है। 
 
वाशिंगटन रेडस्किन्स ने कई दशकों की आपत्ति के बाद और नस्लीय न्याय के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के बीच अपना विवादास्पद उपनाम और लोगो हटा दिया है। उसके बाद अब क्लीवलैंड इंडियंस नई पहचान हासिल करने वाली दूसरी प्रमुख खेल टीम बन सकती है। 
 
इंडियंस ने हाल में कहा था कि वह 105 वर्षों में पहली बार अपने नाम को बदलने की प्रक्रिया के शुरुआती चरण में है। इनके अलावा अटलांटा ब्रेव्स, शिकागो ब्लैकहॉक्स और सुपर बाउल चैंपियन कन्सास सिटी चीफ्स उन टीमों में शामिल हैं जिन पर नाम बदलने का दबाव बढ़ रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस के कारण शिकागो मैराथन रद्द, 45 हजार धावक भाग लेते हैं इसमें