जब डिविलियर्स के सम्मान में झुक गए कोहली...

Webdunia
बुधवार, 25 मई 2016 (10:09 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल-नौ के पहले प्लेऑफ के बेहद रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाफ मिली शानदार जीत का श्रेय विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को देते हुए कहा कि वह डीविलियर्स के सम्मान में झुक गए थे। 
करिश्माई बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की विषम परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद 79 रन की जांबाज पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात लॉयंस को बेहद उतार चढ़ाव भरे मुकाबले में चार विकेट से हराकर आईपीएल-नौ के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। 
        
विराट ने मैच समाप्ति के बाद कहा, 'मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि मैं यहां एक विजयी कप्‍तान के रूप में खड़ा हूं। इससे उस बहस पर भी पूर्णविराम लग गया कि हम दोनों में से महान कौन है। मैच जीतने के बाद मैं एबीडी के सम्मान में झुक गया था। डीविलियर्स में दबाव में अपनी शानदार पारियों में से एक पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। हम टूर्नामेंट में अच्‍छी क्रिकेट खेलकर प्‍लेऑफ में पहुंचे।'  (वार्ता) 
 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख