Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुख्य कोच के लिए राहुल द्रविड़ तो फील्डिंग और गेंदबाजी कोच के लिए यह नाम हैं रेस में सबसे आगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोच
, शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (20:38 IST)
नई दिल्ली:भारत के मुख्य कोच के लिए तो राहुल द्रविड़ ने आवेदन कर ही दिया है लेकिन फील्डिंग कोच और गेंदबाजी कोच के लिए भी जो नाम दौड़ में है वह अभय शर्मा और पारस म्हाम्ब्रे है। भारत ए, भारत अंडर -19 और राष्ट्रीय महिला टीम के साथ बड़े पैमाने पर काम कर चुके प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर अभय शर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया।

शर्मा क्षेत्ररक्षण को कोच की भूमिका के प्रबल दावेदारों में से एक होंगे। टीम के मौजूदा क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित अधिकांश सहयोगी स्टाफ के साथ कार्यकाल खत्म हो जायेगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ अभय (शर्मा) का आवेदन आज आया है।’’आवेदन भेजने की आखिरी तिथि तीन नवंबर है।

52 साल के क्षेत्ररक्षण कोच शर्मा ने राहुल द्रविड के मुख्य कोच रहते हुए भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काफी काम किया है। द्रविड़ ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है।

शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली, रेलवे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 89 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं। वह 2016 में जिम्बाब्वे और फिर अमेरिका तथा वेस्टइंडीज दौरे पर गयी भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रह चुके है।

हाल ही में भारतीय महिला टीम के ब्रिटेन के दौरे के दौरान एकदिवसीय एवं टेस्ट कप्तान मिताली राज, टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित अन्य महिला क्रिकेटरों ने उनके काम की तारीफ की थी। इस दौरे पर हरलीन कौर ने सीमा-रेखा के पास एक शानदार कैच लपका था।
webdunia

शर्मा ने तीन बार अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप का हिस्सा रहे है। वह भारत ए के लगभग 10 दौरों पर टीम का हिस्सा रहे हैं।

पारस म्हाम्ब्रे ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिये आवेदन किया

इससे पहले भारत ए और अंडर 19 टीमों के साथ काफी कामयाब रहे पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे ने सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिये सोमवार को आवेदन कर दिया।

बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी । म्हाम्ब्रे करीब एक दशक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं और राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं । द्रविड़ भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच हो सकते हैं।

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘‘ पारस ने पद के लिये आज आवेदन कर दिया । आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। पारस के पास काफी अनुभव है और पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं ।’’

बीसीसीआई का मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के जाने के बाद अगली जमात के भारतीय तेज गेंदबाजों में वे ही होंगे जो म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अंडर 19 या ए टीम के लिये खेल चुके हैं।
webdunia

बीसीसीआई सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि द्रविड़ मुख्य कोच का पद संभालने के लिये तैयार हो गए हैं। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है।म्हाम्ब्रे के आवेदन के मायने हैं कि उनकी कोर टीम के सदस्य भारतीय टीम के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं।

म्हाम्ब्रे 1996 से 1998 के बीच भारत के लिये दो टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके हैं ।उन्होंने मुंबई के लिये 91 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 284 विकेट लिये हैं।वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच रह चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज ने बचाए 4 रन, लगातार 3 हार के बाद बांग्लादेश विश्वकप से बाहर