TamilNadu Premiere League तमिलनाडु प्रीमियर लीग में (TNPL) में एक ऐसी विचित्र घटना देखने को मिली है जो टी-20 इतिहास में कभी नहीं हुई है। सालेम स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तंवर (Abhishek Tanwar) ने आखिरी ओवर डालते वक़्त टी20 क्रिकेट की आखरी सबसे महंगी गेंद फेंकी। उन्होंने सामने वाली टीम के बल्लेबाज को आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर18 रन (NB, 6NB, 2NB, WD, 6) दे डाले।
उनके लिए यह बुरा सपना तब हक़ीक़त में बदलना शुरू हुआ जब उन्होंने आखरी गेंद पर संजय यादव को आउट किया लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। तंवर ने उसके बाद एक और नो बॉल डाली जिस पर संजय यादव ने छक्का लगा दिया और जैसे कि ये पर्याप्त नहीं था, उन्होंने एक और नो बॉल फेंकी जिस पर यादव ने 2 रन बनाए और स्ट्राइक अपने पास रखी।
उसके बाद अभिषेक तंवर ने एक वाइड बॉल डाली और उसके बाद अगली डाली गई बॉल पर संजय यादव ने छक्का लगा दिया। इस बेहद ही महंगे ओवर के परिणामस्वरूप चेपॉक सुपर गिल्लीज ने सालेम स्पार्टन्स के सामने 217 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसका सालेम स्पार्टन्स पीछा करने में नाकामयाब रही और 165 रन ही बना पाई।