हार्दिक के खिलाफ अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाया: जंपा

Webdunia
मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (15:09 IST)
कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने मंगलवार को स्वीकार किया कि वह पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार्दिक पंड्या के खिलाफ अपनी योजनाओं को लागू करने में विफल रहे।
 
पंड्या ने इस लेग स्पिनर के ओवर में एक चौका और तीन छक्कों से 24 रन बटोरे जिससे टीम लय में आ गई और बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
 
ऑस्ट्रेलिया ने एक समय भारत का स्कोर 87 रन पर पांच विकेट कर दिया था जिसके बाद पंड्या (83) और महेंद्र सिंह धोनी (79) ने छठे विकेट के लिए 118 रन की मैच विजयी साझेदारी की।
 
ऑस्ट्रेलिया को अंतत: वर्षा से प्रभावित पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 26 रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
जंपा ने पारी के 37वें ओवर को याद करते हुए कहा, 'मुझे दबाव में गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता पर गर्व है लेकिन उस दिन मैच में हार्दिक के खिलाफ वैसी गेंदबाजी नहीं कर पाया जैसी गेंदबाजी करना मैं पसंद करता। उसे स्ट्राइक से हटाना जरूरी था। शायद तीन गेंदें मैंने बल्ले के काफी करीब फेंकी।'
 
उन्होंने कहा, 'हार्दिक जैसे खिलाड़ी के खिलाफ अगर आप चूकोगे तो गेंद बाहर जाएगी। हार्दिक काफी अच्छा खिलाड़ी है।'
 
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिन हथियार 25 साल के जंपा ने कहा कि उपमहाद्वीप में गेंदबाजी करते हुए ‘लेंथ’ बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अगर आप लेंथ में थोड़ी चूक भी करते हो तो आकार (मैदान के) के कारण संभवत: बच सकते हो। यहां लंबाई काफी महत्वपूर्ण है।' 
 
जंपा ने कहा, 'आप कभी लगातार तीन छक्के खाना पसंद नहीं करोगे। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होता है, संभवत: शेन वार्न के साथ भी ऐसा हुआ। जब तक आप अपने ऊपर काफी दबाव नहीं डालते और इन स्थितियों से सीखते हैं तब तक यह अच्छा है। उम्मीद करता हूं कि अगली बार मैं उसे जल्दी आउट कर पाऊंगा।'
 
जंपा ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट में अपने साथी रहे महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की जिन्होंने दूसरे छोर पर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की।
 
पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पछड़ी ऑस्ट्रेलिया की नजरें गुरुवार को ईडन गार्डन्स पर वापसी करने पर टिकी है और जंपा ने कहा कि उनके गेंदबाजी आक्रमण में काफी विविधता है।
 
उन्होंने कहा कि दोनों तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास लेग स्पिन और आफ स्पिन के रूप में भी विविधता थी। जंपा ने कहा कि बारिश के खलल के बाद 21 ओवर में 164 रन का संशोधित लक्ष्य मुश्किल साबित हुआ।
 
उन्होंने कहा, 'इससे मदद नहीं मिली। हमें इससे निपटना पड़ा। 50 ओवर में स्थिति अलग होती। दबाव था और 21 ओवर में स्थिति मुश्किल हो गई। लेकिन उन्होंने (भारतीय गेंदबाजों ने) काफी अच्छी गेंदबाजी की। चार विकेट गंवाने (आठ ओवर के भीतर 35 रन पर चार विकेट) के बाद दो स्पिनरों का सामना करना काफी मुश्किल हो गया।'
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्श किया। विकेट से काफी स्पिन मिल रही थी और रात को स्पिनरों की गेंद को समझना मुश्किल हो रहा था। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

अगला लेख