ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स ने लिया संन्यास

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (19:19 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम वोग्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने कैनबरा में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ मैच से पूर्व यह बात कहने के साथ ही कहा कि यह किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ उनका आखिरी मैच है।       
वोग्स ने कहा मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यहीं तक था। मैं यहां निश्चित ही खेलने को लेकर उत्साहित हूं। इससे पहले मेरा ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछला सफर काफी अच्छा रहा। टेस्ट टीम में बिताया मेरा हर मिनट यादगार रहा है।
        
उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ इस अभ्यास मैच में खेलना उनके लिए किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ आखिरी बार खेलने का एक अच्छा अवसर है। ऑस्ट्रेलिया के शैफील्ड शील्ड में तस्मानिया के खिलाफ एक मैच के दौरान उनके सिर में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह कभी वापसी नहीं कर सके। 37 वर्षीय वोग्स ने नवंबर के बाद से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई टेस्ट नहीं खेला है।  
        
वोग्स ने वर्ष 2015 में टेस्ट में 35 साल की उम्र में पदार्पण किया था और वह इस उम्र में पदार्पण कर शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में नाबाद 130 रन बनाए थे। इंग्लैंड में एशेज के दौरान उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था लेकिन 2015-16 का सत्र अच्छा रहा जिसमें वेलिंगटन में उन्होंने दोहरा शतक बनाया।
          
वोग्स अपने संक्षिप्त करियर में डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिनका न्यूजीलैंड दौरे के बाद 15 टेस्टों में औसत 95.50 का रहा। वोग्स ने फरवरी 2007 और नवंबर 2013 में राष्ट्रीय टीम के लिए 38 सीमित ओवर प्रारूप मैचों में 870 रन वनडे में और 139 रन ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाए। (वार्ता) 

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख