Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एडिलेड टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर, जीत से भारत 6 विकेट और ऑस्ट्रेलिया 219 रन दूर

हमें फॉलो करें एडिलेड टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर, जीत से भारत 6 विकेट और ऑस्ट्रेलिया 219 रन दूर
, रविवार, 9 दिसंबर 2018 (13:13 IST)
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन के खेल की समाप्ति के साथ ही दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। भारत को जीत के लिए 6 विकेट गिराने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत से 219 रन दूर है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 104 रन बनाए। मेजबान टीम को 323 रनों का लक्ष्य मिला है। इससे पहले भारत दूसरी पारी में 307 रनों पर सिमटी। चेतेश्वर पुजारा ने 71 और अजिंक्य रहाणे ने 70 रन बनाए जबकि नाथन लियोन ने 6 विकेट झटके। मैच के हाईलाइट्‍स...


चौथे दिन का खेल समाप्त...
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 104 रन
शॉन मार्श 31 और ट्रेविस हेड 11 रन पर नाबाद 
भारत की तरफ से अश्विन और शमी ने 2-2 विकेट लिए
पांचवें दिन खेल का पहला सत्र बेहद निर्णायक होने वाला है
 
44 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93/4
शॉन मार्श 26 और ट्र‍ेविस हेड 5 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया जीत से 230 रन दूर
आज के मैच में केवल 6 ओवर बाकी
कोहली ने मुरली विजय से गेंदबाजी करवाई
 
ऑस्ट्रेलिया संकट में, चौथा विकेट गिरा..
हैंड्‍सकांब को शमी ने पैवेलियन भेजा
14 रन बनाने वाले हैंड्‍सकांब का कैच पुजारा ने लपका
37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84/4
चौथे दिन का खेल खत्म होने में 13 ओवर शेष
 
31 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है 
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 73 रन 
शॉन मार्श 16 और हैंड्‍सकांब 9 रन बनाकर नाबाद
चौथे दिन के खेल के अभी 19 ओवर बाकी हैं
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 250 रनों की जरूरत है 
webdunia
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट आउट
अश्विन ने उस्मान ख्वाजा का शिकार किया
42 गेंदों पर 8 रन बनाने वाले ख्वाजा का कैच शमी ने लपका
23.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/3 
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
मार्कस हैरिस 26 रन बनाकर आउट
मोहम्मद शमी की गेंद पर पंत ने हैरिस को लपका
16.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44/2 
दिन के अभी 33 ओवर फेंके जाने शेष 
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 28 रन
चाय के समय मार्कस हैरिस 14 रन पर खेल रहे थे
 
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा...
आरोन फिंच 11 रन बनाकर आउट
फिंच को अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत ने लपका
12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/1 
 
फिंच को मिला जीवनदान : ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। आरोन फिंच 10 और मार्कस हैरिस 13 रन पर नाबाद हैं। हालांकि फिंच ईशांत शर्मा की दूसरी गेंद पर अंपायर द्वारा पगबाधा आउट करार दिए थे लेकिन डीआरएस में नोबॉल होने के कारण उन्हें जीवनदान मिल गया। 
webdunia
भारत की पहली पारी 250 पर सिमटी थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत को 15 रनों की बढ़त मिली थी। पुजारा और रहाणे के बीच निभाई गई 87 रनों की भागीदारी का ही नतीजा था कि भारत 300 के पार पहुंच पाया।
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ 112 रन पर 6 विकेट विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क 40 रन की कीमत पर तीन विकेट लेने में सफल रहे। भारत के अंतिम बल्लेबाज ईशांत शर्मा (0) को स्टार्क ने फिंच के हाथों कैच करवा कर भारत की दूसरी पारी 307 रनों पर समेट दी।
 
आज लंच के बाद ऋषभ पंत तेजी से रन बना रहे थे लेकिन 28 के कुल स्कोर पर वे नाथन लियोन के शिकार हो गए। अश्विन 5, अजिंक्य रहाणे 70 और मोहम्मद शमी 0 पर पैवेलियन लौटे। भारतीय बल्लेबाजों ने शॉट के चयन में जल्दबाजी की और अपने विकेट गंवाए।
 
इससे पहले भारत ने सुबह तीन विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा पहले सत्र में अच्छी तरह से अपनी पारी आगे बढ़ाई। पुजारा और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को बैकफुट पर रखा। लंच के समय भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 260 रन था। 
 
पहली पारी में शतक जड़ने वाले पुजारा ने दिन के शुरू में ही दो चौके लगाकर सकारात्मक अंदाज में शुरुआत की। भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी नाथन लियोन (92 रन देकर 3 विकेट) से हुई जिन्होंने पिच के खुरदुरे स्थानों का अच्छा उपयोग किया। 
 
रहाणे 74वें ओवर में डीआरएस के सहारे कैच आउट होने से बचे। उस समय गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी। भारत ने 77वें ओवर में 200 रन पूरे किए और पुजारा ने 140 गेंदों पर अपना 20वां अर्द्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 80 ओवर के तुरंत बाद नई गेंद ली लेकिन मिशेल स्टार्क का अपनी गेंदों पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं था। 
 
ऑस्ट्रेलिया को आखिर में 88वें ओवर में दिन की पहली सफलता मिली जब लियोन ने पुजारा को शॉर्ट लेग पर कैच आउट कराया। पुजारा जब पैवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
 
उन्होंने इस मैच में 450 गेंदों का सामना किया। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक मैच में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (525 गेंदें, सिडनी, 2004) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेसी ने दिखाया फ्री किक का जादू, बार्सिलोना शीर्ष पर बरकरार