अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर ऐतिहासिक सीरीज जीत

Webdunia
बुधवार, 6 जून 2018 (00:24 IST)
देहरादून। करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान (12 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और समीउल्लाह शेनवारी की 49 रन की बेहतरीन पारी की मदद से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे ट्वंटी 20 मैच में मंगलवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। अफगानिस्तान की बंगलादेश पर यह पहली सीरीज जीत है।

बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रन पर रोकने के बाद फगानिस्तान ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। राशिद को लगातार दूसरे मैच में मैन  ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। राशिद ने पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे।

बांग्लादेश की पारी में तमीम इकबाल ने 48 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 43, मुशफिकुर रहीम ने 18 गेंदों में 22 रन और अबू हैदर ने 14 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए। राशिद ने एक फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 12 रन देकर चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद नबी ने 19 रन पर दो विकेट लिए।

मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 15 डॉट बॉल डालते हुए मात्र 15 रन दिए। मोहम्मद शहजाद ने 18 गेंदों पर 24, उस्मान गनी ने 31 गेंदों पर 21, शेनवारी ने 41 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 और नबी ने 15 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन ठोककर अफगानिस्तान को यादगार जीत दिला दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख