Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई सड़क हादसे में घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई सड़क हादसे में घायल
, रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (14:59 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर है। वे अभी आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी नजीम जार अब्दुलरहीमजई ने शनिवार को बताया कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि नजीब इस हालत में वापसी कर सकेंगे की नहीं।

नजीब पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अब्दुलरहीमजई ने कहा, नजीब शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और वे अभी आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर नहीं है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या दिनेश कार्तिक मानेंगे गौतम गंभीर की यह सलाह, KKR को हो सकता है बड़ा फायदा