अफगानिस्तान ट्वेंटी-20 लीग में उतरेंगे अकमल बंधु

Webdunia
सोमवार, 29 मई 2017 (14:54 IST)
काबुल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय में काफी देर से जगह बनाने वाला अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी के अलावा अपनी ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग का पांचवां सत्र शुरू करेगा जिसमें पाकिस्तान के अकमल बंधु भी इस बार हिस्सा लेंगे।
 
18 से 28 जुलाई तक होने वाली इस लीग में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बंगलादेश और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें बूस्ट डिफेंडर्स, बंदे अमिर ड्रैगंस, मिस ऐनक नाइट्स, काबुल ईगल्स, स्पींगर टाइगर्स और एमो शार्कस हैं।
 
लीग में इस बार उमर अकमल बंदे अमिर ड्रैगंस से और उनके बड़े भाई कामरान अकमल काबुल ईगल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। अकमल बंधुओं के अलावा पाकिस्तान के ही बाबर आजम, बंगलादेश के ओपनर तमीम इकबाल और जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मस्काद्जा लीग में खेलेंगे।
 
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नायब लीग के सबसे कीमती खिलाड़ी है। नायब को बूस्ट डिफेंडर्स ने एक लाख आठ हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा है। वहीं बंदे आमिर ड्रैगंस ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर को और बूस्ट डिफेंडर्स ने रुम्मन रईस को एक लाख पांच हजार डॉलर में खरीदा है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख