गुलबदिन की कप्तानी में विश्वकप खेलेगी अफगानिस्तान की टीम

Webdunia
सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (15:36 IST)
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम घोषित कर दी जिसकी कप्तानी गुलबदिन नाइब को सौंपी गई है।
 
इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से विश्वकप का आगाज़ होना है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। बोर्ड ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने वाले 23 खिलाड़ियों में से विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। इसके अलावा पिछले छ: महीने में खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन को भी चयन के लिये आंका गया है।
 
इसी माह के शुरू में कप्तानी से हटाए गए असगर अफगान को भी विश्वकप टीम में जगह मिली है जबकि तेज़ गेंदबाज़ हामिद हसन भी टीम में हैं जिन्होंने आखिरी बार सीनियर स्तर पर क्रिकेट वर्ष 2017 में खेला था। गुलबदिन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जो अपनी टीम का उसके इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट में नेतृत्व करेंगे।
 
मोहम्मद नबी, स्टार स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद शहजाद और समीउल्लाह शिनवारी भी टीम में शामिल हैं। चयन समिति ने 3 खिलाड़ियों को रिजर्व चुना है जिनमें अलीखिल, करीम जनत और सईद शिरजाद हैं।
 
मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदज़ई ने कहा कि आईसीसी विश्वकप के लिए हम पिछले 6 महीने से तैयारी कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट में प्रेरणादायी क्रिकेट खेलने और अपनी छाप छोड़ने का है। हम जानते हैं कि यहां मजबूत टीमें खेल रही हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ करना है।
 
उन्होंने कहा कि बतौर चयनकर्ता हमारी जिम्मेदारी है कि प्रतिस्पर्धी टीम का चयन करें, लेकिन हमारे सामने कई चुनौतियां भी हैं जिनका हमें सामना करना है। हमने फिटनेस, अनुभव, टीम संतुलन और फार्म के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है। अफगानिस्तान आईसीसी विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
 
टीम इस प्रकार है- गुलबदिन नाइब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख