Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क दुर्घटना में अफगानिस्तान के क्रिकेटर की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सड़क दुर्घटना में अफगानिस्तान के क्रिकेटर की मौत
, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (12:31 IST)
काबुल। पिछले सप्ताह सड़क दुर्घटना में घायल अफगानिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज नजीब तराकाइ ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। वे 29 वर्ष के थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को ट्वीट किया था कि 2 अक्टूबर को हुई कार दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनका ऑपरेशन कराना पड़ा।
 
बोर्ड ने बताया कि तराकाइ को इलाज के लिए काबुल लाया जाना था। बोर्ड ने ट्वीट किया कि एसीबी और अफगानिस्तान के क्रिकेटप्रेमी इस सलामी बल्लेबाज और बेहतरीन इंसान नजीब तराकाइ की मौत से गमगीन है।
तराकाइ ने अफगानिस्तान के लिए 12 टी-20 मैच और एक वन-डे खेला था। उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। आखिरी बार वे सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 13: RCB कप्तान कोहली ने दिल्ली से मिली हार के बाद फील्डिंग को लेकर जताई चिंता