5 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अफगानिस्तान ने बंगलादेश को पांच विकेट से हराया

WD Sports Desk
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (11:35 IST)
AFGvsBANरहमानउल्लाह गुरबाज (101) और अजमतउल्लाह ओमरजई (चार विकेट और नाबाद 70) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने सोमवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में बंगलादेश को पांच विकेट से हरा दिया है।

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान रहमानउल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 41 रन जोड़े। आठवें ओवर में नाहिद राणा ने सेदिकुल्लाह अटल (14)को आउट कर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रहमत शाह (8),हशमतउल्लाह शहीदी (6) रन बनाकर आउट हुये। इस दौरान गुरबाज एक छोर थामे रहे। अजमतउल्लाह ओमरजई और रहमानउल्लाह गुरबाज के बीच चौथे विकेट लिये 100 रनों की साझेदारी हुई।

39वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने आर गुरबाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आर गुरबाज ने 120 गेंदों में पांच चौके और सात छक्के लगाते हुये (101) रनों की पारी खेली और अपनी टीम काे जीत की दहजीज तक ले गये। पांचवें विकेट के रूप में गुलबदीन नईब (एक) रन आउट हुये। अजमतउल्लाह ओमरजई ने 77 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के लगाते हुए (नाबाद 70) रनों की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने 27 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (नाबाद 34) रन बनाये। अफगानिस्तान ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया।

बंगलादेश की ओर से नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिये। मेहदी हसन मिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

अफगानिस्तान की ओर अजमतउल्लाह ओमरजई को चार विकेट मिले। मोहम्मद नबी और राशिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख