Under 19 WC में अफगानिस्तान का उलटफेर, रोमांचक मैच में लंका को 4 रनों से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (12:28 IST)
कूलिज (एंटीगा):अफगानिस्तान टीम एशिया की बढ़ती हुई टीमों में से एक है। पिछले 1 साल से तालिबान ने इस देश पर कब्जा जमाया है लेकिन क्रिकेट में यह देश अभी तक अपना जलवा दिखा रहा है।

सीनियर टीम भले ही टी-20 विश्वकप में कुछ खास ना कर पायी हो लेकिन कुछ मै करीब तक ले गई थी। अब जूनियर टीम ने अंडर 19 वनडे विश्वकप में एक उलटफेर किया है।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को चार रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा।गौरतलब है कि इंग्लैंड ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकटों से हरा दिया था।

श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे ने 61 गेंद में 34 रन बनाये और लग रहा था कि वे टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।अब सेमीफाइनल में एक फरवरी को अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा।गौरतलब है कि इंग्लैंड ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को  4 विकटों से हरा दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों नांगेयालिया खरोटे और बिलाल सैयदी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन ट्राविन मैथ्यू ने सैयदी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ओवर में खरोटे भी अपना विकेट गंवा बैठे। अब्दुल हादी ने 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की।

ALSO READ: 8 साल बाद एशियन गेम्स में हुई क्रिकेट की वापसी, क्या भारत उठा पाएगा फायदा?

श्रीलंका के विंजुआ रंपुल ने सिर्फ दस रन देकर पांच विकेट लिये।श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सादिशा राजपक्षे आउट हो गए । उसके बाद शेवोन डेनियल को भी दो के स्कोर पर बिलाल सामी ने बोल्ड कर दिया।

शीर्ष और मध्यक्रम की नाकामी के बाद कप्तान वेल्लालागे और राविन डिसिल्वा ने आठवें विकेट के लिये अच्छी साझेदारी की और स्कोर 43 रन से 112 रन तक ले गए।

ऐसे में खरोटे ने वेल्लालागे का अहम विकेट लिया जबकि नावेद ने डिसिल्वा को आउट किया । श्रीलंका के चार बल्लेबाज रन आउट हुए जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो यश धुल की अगुवाई में खेल रही टीम ने अपने सारे लीग मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा पर बड़ी जीत दर्ज की है।

29 जनवरी को भारतीय टीम अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला बांग्लादेश से खेलेगी। बांग्लादेश से भारतीय टीम हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में जीती थी लेकिन उसने जेहन में पिछले अंडर 19 विश्वकप की खिताबी हार का बदला लेना जरूर होगा।

अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर यह भी हो सकता है कि सेमीफाइनल में उसका मुकबला पाकिस्तान से हो। लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक

अगला लेख