Under 19 WC में अफगानिस्तान का उलटफेर, रोमांचक मैच में लंका को 4 रनों से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (12:28 IST)
कूलिज (एंटीगा):अफगानिस्तान टीम एशिया की बढ़ती हुई टीमों में से एक है। पिछले 1 साल से तालिबान ने इस देश पर कब्जा जमाया है लेकिन क्रिकेट में यह देश अभी तक अपना जलवा दिखा रहा है।

सीनियर टीम भले ही टी-20 विश्वकप में कुछ खास ना कर पायी हो लेकिन कुछ मै करीब तक ले गई थी। अब जूनियर टीम ने अंडर 19 वनडे विश्वकप में एक उलटफेर किया है।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को चार रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा।गौरतलब है कि इंग्लैंड ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकटों से हरा दिया था।

श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेल्लालागे ने 61 गेंद में 34 रन बनाये और लग रहा था कि वे टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।अब सेमीफाइनल में एक फरवरी को अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा।गौरतलब है कि इंग्लैंड ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को  4 विकटों से हरा दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों नांगेयालिया खरोटे और बिलाल सैयदी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन ट्राविन मैथ्यू ने सैयदी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ओवर में खरोटे भी अपना विकेट गंवा बैठे। अब्दुल हादी ने 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की।

ALSO READ: 8 साल बाद एशियन गेम्स में हुई क्रिकेट की वापसी, क्या भारत उठा पाएगा फायदा?

श्रीलंका के विंजुआ रंपुल ने सिर्फ दस रन देकर पांच विकेट लिये।श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सादिशा राजपक्षे आउट हो गए । उसके बाद शेवोन डेनियल को भी दो के स्कोर पर बिलाल सामी ने बोल्ड कर दिया।

शीर्ष और मध्यक्रम की नाकामी के बाद कप्तान वेल्लालागे और राविन डिसिल्वा ने आठवें विकेट के लिये अच्छी साझेदारी की और स्कोर 43 रन से 112 रन तक ले गए।

ऐसे में खरोटे ने वेल्लालागे का अहम विकेट लिया जबकि नावेद ने डिसिल्वा को आउट किया । श्रीलंका के चार बल्लेबाज रन आउट हुए जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो यश धुल की अगुवाई में खेल रही टीम ने अपने सारे लीग मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा पर बड़ी जीत दर्ज की है।

29 जनवरी को भारतीय टीम अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला बांग्लादेश से खेलेगी। बांग्लादेश से भारतीय टीम हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में जीती थी लेकिन उसने जेहन में पिछले अंडर 19 विश्वकप की खिताबी हार का बदला लेना जरूर होगा।

अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर यह भी हो सकता है कि सेमीफाइनल में उसका मुकबला पाकिस्तान से हो। लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख