2 बहनों को अफगानिस्तान में छोड़ कनाडा गई यह महिला क्रिकेटर ICC पर बरसी

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (13:23 IST)
कुछ ही दिनों पहले यह खबर आई थी कि दुबई स्थित आईसीसी कार्यालय काबुल में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सदस्यों के साथ देश में हो रहे परिवर्तनों के प्रभाव को पूरी तरह से समझने के लिए लगातार संपर्क में है। वहीं महिला क्रिकेट सूचारू रूप से आगे बढ़े इसकी भी आईसीसी कोशिश कर रहा है।

लेकिन फिलहाल जो खबर आ रही है उससे लगता है कि आईसीसी की कोशिश नाकाफी साबित हो रही है।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से खेल को नुकसान हुआ है।अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रोया शमीम अपनी दो बहनों के साथ देश छोड़कर कनाडा चली गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी से मदद मांगी, लेकिन उनकी ओर से कुछ नहीं किया गया। पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से 25 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।

रोया शमीम ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों ने आईसीसी को मेल किया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। वे हमें जवाब क्यों नहीं देते। वे हमें क्यों नहीं मानते। हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि जैसे हम इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं।’ हालांकि आईसीसी ने कहा कि उन्हें मदद को लेकर किसी तरह का मेल नहीं मिला है। हम अफगानिस्तान बोर्ड के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। शमीम और उनकी 2 बहनें तालिबान के आने से पहले काबुल से निकल गई थीं।

राशिद खान का भी परिवार फंसा है अफगानिस्तान में

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे राशिद खान भी अपने परिवार के लिए चिंतित है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से निकालना चाहते हैं। यह चिंता सिर्फ राशिद खान की ही नहीं अन्य अफगानिस्तानी क्रिकेटरों की भी है।

पुरुषों का टूर्नामेंट भी 2022 तक बढ़ा था

अफगानिस्तान पाकिस्तान सीरीज पर लगातार खतरा मंडरा रहा था। अफवाह थी कि यह सीरीज श्रीलंका की जगह पाकिस्तान में खेली जाएगी। लेकिन ताजा हालतों और फ्लाइट पर पाबंदियों को देखते हुए यह सीरीज अगले साल के लिए टाल दी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख