Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

67 रन बनाने के बाद चटकाए 5 विकेट, दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की हालत की खराब

हमें फॉलो करें 67 रन बनाने के बाद चटकाए 5 विकेट, दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की हालत की खराब
, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (15:38 IST)
स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के लिए डीवाए पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट खास साबित हो रहा है। कल दीप्ति शर्मा ने बल्ले से 67 रनों की पारी खेली थी तो आज महज 7 रन देकर 5 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की इस एकमात्र टेस्ट में हालत खराब कर दी है।

अपना पहला ही टेस्ट खेल रही दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को सांस लेने की फुर्सत नहीं लेने दी। एक समय पर इंग्लैंड की टीम 124 रनों पर सिर्फ 4 विकेट गंवा कर औसत स्थिति में थी लेकिन अगले 6 विकेट टीम ने 136 रनों पर गंवा दिए।  
इनमें से ज्यादातर विकेट दीप्ति शर्मा ने चटकाए। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को इंग्लैंड पर 360 रनों की विशाल बढ़त मिल गई। इंग्लैंड की पूरी पारी 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच में पूरा दमखम दिखाना होगा भारतीय टीम को