शिर्के के फोन ने दिया ईसीबी और बीसीसीआई को दर्द

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (14:10 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद से हटाए गए अजय शिर्के ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवर सीरीज कराने में बीसीसीआई असमर्थ है।
शिर्के ने फोन पर ईसीबी के प्रमुख जॉइल्स क्लार्क को यह बात कही। इससे चिंतित इंग्लैंड बोर्ड ने सीरीज की अनिश्चितता को लेकर बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा है। हाल ही में सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई के सचिव शिर्के और अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पदों से हटा दिया था। बोर्ड में आए इस बदलाव का हवाला देते हुए शिर्के ने क्लार्क से कहा कि बोर्ड सीमित ओवर सीरीज कराने में समर्थ नहीं है।
 
ईसीबी प्रमुख ने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को एक ईमेल कर इस बात का जिक्र किया है और साथ ही रविवार से शुरू होने जा रही वनडे और ट्‍वेंटी 20 सीरीज को लेकर चिंता भी जताई है। इस पूरे मामले के बाद बीसीसीआई को इंग्लैंड बोर्ड को आश्वासन देना पड़ा है कि आगामी सीरीज पर किसी तरह का खतरा नहीं है।
 
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार क्लार्क ने जौहरी को लिखे अपने पत्र में कहा कि मुझे शिर्के की तरफ से फोन आया था जो अब बोर्ड के सचिव नहीं हैं। क्या आप मुझे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इंग्लैंड टीम आगे की सीरीज के लिए बिना किसी परेशानी के जारी रख सकती है और उसी सुरक्षा, रोजाना भत्ता, होटल बिल, परिवहन आदि को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। (वार्ता)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख