क्या फिर आगरकर का आगमन भारतीय क्रिकेट के लिए होगा शुभ? पहले ही साल में चटकाए थे 50 विकेट

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2023 (14:38 IST)
अजित आगरकर AjIt Agarkar जब भारतीय टीम में शामिल हुए थे तो टीम इंडिया Team India की गेंदबाजी विश्वभर में एक उदाहरण के रुप में जानी जाती थी, लेकिन बुरे उदाहरण के रुप में। हर टीम के कोच अपनी टीम को समझाते थे कि कैसे गेंदबाजी नहीं करना है यह आप भारत से सीख लें।

जब अजित आगरकर आए उस समय विश्व क्रिकेट में एशिया में वनडे विश्वकप विजेता श्रीलंका और पाकिस्तान तो अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का दबदबा था।अजित आगरकर ने जैसे ही टीम इंडिया में कदम रखा वैसे ही अगले 6 महीने में 4 टूर्नामेंट भारत जीत गया।

उनकी गेंदबाजी में लाइन लैंग्थ के साथ स्विंग और तेजी भी दिखी जिससे उन्होंने अपने पहले ही साल में 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इस लिहाज से वह भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए। यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।अगरकर इससे पहले दिन में अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसकी सिफारिश पर बीसीसीआई ने यह फैसला किया।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष चयन समिति में चयनकर्ता के एक पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। तीन सदस्यीय सीएसी ने उक्त पद के लिए सर्वसम्मति से अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की।’’उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की।’’

अगरकर को चयनसमिति के अध्यक्ष के लिए निर्धारित एक करोड़ रुपये के वर्तमान वेतन की तुलना में बेहतर पारिश्रमिक मिलने की उम्मीद है। समिति के बाकी सदस्यों को 90-90 लाख रुपये मिलते हैं।ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई नियुक्ति की औपचारिकता पूरी करना चाहता था। अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘अगरकर एकमात्र उम्मीदवार थे जो साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। यह वर्चुअल था क्योंकि वह इस समय पारिवारिक अवकाश पर विदेश में हैं।’’

सूत्रों के अनुसार उत्तर क्षेत्र से कोई उल्लेखनीय नाम नहीं होने के कारण अगरकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। यही कारण है कि बीसीसीआई ने पांच क्षेत्रों में से प्रत्येक से एक चयनकर्ता नियुक्त करने की अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ दिया।

अगरकर की नियुक्ति का मतलब है कि पश्चिम क्षेत्र में दो चयनकर्ता होंगे। पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला अन्य चयनकर्ता हैं। इनके अलावा मध्य क्षेत्र से सुब्रतो बनर्जी, दक्षिण से एस शरथ और पूर्व से एसएस दास चयनकर्ता होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे लक्ष्मण, नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा

अविनाश साबले ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया

RCB ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

IND vs SA: अब लड़कियों ने भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 10 विकेटों से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेते वक्त WWE स्टार Ric Flair को किया कॉपी, फ्लेयर का रिएक्शन हुआ वायरल

अगला लेख
More