आत्मघाती रन आउट, विचित्र स्टंपिंग्स की आईसीसी जांच (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 31 जनवरी 2018 (20:04 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने संयुक्त अरब अमीरात के अजमान ऑल स्टार लीग की जांच शुरू कर दी है, जिसमें क्रिकेट के नाम पर तमाशा हुआ। इस तमाशे में कई खिलाड़ियों ने अपने विकेटों की बलि दी तो कई अजीबोगरीब ढंग से स्टंम्पिंग आउट हुए।


इस क्रिकेटिया तमाशे का जब वीडियो वायरल हुआ, जब जाकर आईसीसी चौंका और उसने इसकी जांच के लिए भ्रष्टाचार विरोधी इकाई को काम पर लगा दिया। जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा, उसमें पाया कि क्रिकेट में इस तरह की हरकतें सिर्फ मैच फिक्सिंग के वक्त ही हो सकती हैं।

यूएई क्रिकेट बोर्ड ने निजी तौर पर अजमान ऑल स्टार्स लीग की मंजूरी ली थी। दो दिनों के बाद ही इस लीग को संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने बंद कर दिया क्योंकि वहां शुद्ध रूप से क्रिकेट का तमाशा चल रहा था। दुबई ऑल स्टार और शारजाह वॉरियर्स के टी20 मैच में कई चौंकाने वाले दृश्य सामने आए हैं।
दुबई ऑल स्टार को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन आत्मघाती रन आउट और विचित्र स्टम्पिंग से उसके खिलाड़ी आउट होते चले गए। पूरी टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई। साफ जाहिर था कि ये मैच फिक्स था और यही कारण है कि इस पर आईसीसी ने अपना चाबुक तान दिया है।

सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये रही कि इस मैच का नियो चैनल पर सीधा प्रसारण हुआ और कमेंटेटर भी क्रिकेटरों के रन आउट पर हैरत में थे। उन्होंने इस मैच को कॉमेडी का नाम दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

IPL Bidding में RCB द्वारा चुने जाने से पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहा था यह स्पिनर

IPL Playoffs से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद के क्लासेन कीपर का फॉर्म में आना है टीम के लिए बड़ी खुशखबरी

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अगला लेख